Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी में 10वीं बोर्ड में जीएसवी का जलवा, नेहल कुमावत ने...

कुचामन सिटी में 10वीं बोर्ड में जीएसवी का जलवा, नेहल कुमावत ने किया टॉप

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परिणामों में शहर के पदमपुरा रोड स्थित ज्ञान सागर विद्या (जीएसवी भारती शिक्षण संस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक बार फिर से अपनी प्रतिष्ठा कायम की है।

- विज्ञापन -image description

संस्था के संरक्षक राजकुमार सेठी ने बताया कि इस वर्ष 10वीं कक्षा में कुल 30 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें से 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर संस्था और पूरे शहर का नाम रौशन किया।

- विज्ञापन -image description
image description

संस्था के निदेशक मोहित सेठी ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने वाली छात्रा नेहल कुमावत ने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं चार्वी जैन 95.83 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही, जबकि महिमा सेठी 95.17 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 7 वर्षों से जीएसवी का परिणाम निरंतर उत्कृष्ट रहा है, जो विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समर्पित अध्यापकों और मेहनती विद्यार्थियों का परिणाम है।

- Advertisement -ishan

विद्यालय के पाँच विद्यार्थियों ने गणित विषय में पूर्ण 100 अंक हासिल कर खास उपलब्धि प्राप्त की, जबकि चार विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।

व्यवस्थापक रवि राजोरिया ने बताया कि आस्था मान्धनिया 94.67, गर्वित करवा 93.00, लवेश गौड 93.00, निंकुज कुमावत 92.17, दिव्यांशी काबरा 91.67, इशानी पारीक 91.00, गितांश मितल 90.00 और पुलकित जैन 90.00 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय और शहर का गौरव बढ़ाया।

इसी सत्र में वाणिज्य वर्ग (अंग्रेजी माध्यम) में भी जीएसवी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। छात्रा आस्था सोमानी एवं सयम जैन ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कुचामन सिटी में प्रथम स्थान हासिल किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहा गट्टानी, रवि राजोरिया, प्रदीप जोशी और महेश जलधारी इस अवसर पर मौजूद रहे।

ज्ञान सागर विद्या का यह उत्कृष्ट परिणाम न केवल विद्यार्थी, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह शहर के शिक्षा स्तर को भी नई ऊँचाइयों पर ले जाने का परिचायक है।

कुचामन सिटी में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़, दलाल गिरफ्तार, अल्ट्रासाउंड मशीन सीज

डीडवाना-कुचामन पुलिस ने 10 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स को किया आग के हवाले

कुचामन सिटी में चोरों का नया गैंग सक्रिय, मंडावरा, पलाड़ा और सीतापुरा में वारदातें

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!