कुचामन सिटी. शहर में संचालित मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई (MCH) को शहर से 8-9 किलोमीटर दूर स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है।

इसी कड़ी में आज मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई बचाओ संघर्ष समिति कुचामन सिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर के प्रमुख मेडिकल स्टोर संचालकों ने भाग लिया।


बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि MCH इकाई को वर्तमान में शहर के पुराने सरकारी अस्पताल परिसर से हटाना जनविरोधी निर्णय होगा और इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने स्पष्ट कहा कि अगर प्रशासन ने स्थानांतरण की प्रक्रिया नहीं रोकी तो वे धरना-प्रदर्शन जैसे आंदोलनात्मक कदम भी उठाएंगे।
बैठक में उपस्थित प्रमुख मेडिकल स्टोर संचालकों में मोहन राम कड़वा, सीताराम शर्मा, रामेश्वर चौधरी, सुरेंद्र सिंह, राजू बुगालिया, नंद किशोर शर्मा, कल्याण सिंह, रामनिवास कुमावत, श्रीपाल सिंह रसाल, शिवपाल चौधरी, प्रमोद खंडेलवाल, नरेश जैन, अंबिका शर्मा, अनिल कुमावत, वीरेंद्र सिंह, पप्पजी मिश्रा, चेतन खींची, भीवा राम गुजर, जितेंद्र चौधरी, राहुल चावला, महेंद्र चौधरी, गजानंद सेन, शक्ति सिंह, पंकज खिंची, दिनेश खीचड़ आदि शामिल रहे।

बैठक में यह भी कहा गया कि MCH इकाई का स्थानांतरण आमजन, विशेषकर गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए असुविधाजनक और जोखिमपूर्ण होगा, क्योंकि दूरस्थ क्षेत्र में पहुंचना सभी के लिए संभव नहीं है।
कुचामन सिटी में 4 घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई
कुचामन सिटी मातृ एवं शिशु चिकित्सालय की जिला चिकित्सालय से दूरी महज 1 किलोमीटर