कुचामन सिटी. में आज दिनांक 18 मई 2025 रविवार को जीव दया सेवा समिति द्वारा स्टेशन रोड स्थित शाकंभरी माता गौशाला परिसर में विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन किया गया।



इस दौरान समिति सदस्यों ने गौमाता को हरा चारा खिलाया, चींटियों को कीड़ी नाल (आहार) डाला और आवारा कुत्तों को टोस्ट वितरित किए। गर्मी के मौसम को देखते हुए यह पहल जनकल्याण और जीव दया की भावना को मजबूत करती है।
इसी क्रम में पुराने बस स्टैंड पर समिति के द्वारा निर्मित शीतल जल मंदिर का शुभारंभ किया गया। यह कार्य इस माह के दानदाता कैलाशचंद, नवीन कुमार, एडवोकेट प्रवीण, एवं अनीमेश शर्मा (खरीट परिवार) कुचामन सिटी के सहयोग से संपन्न हुआ। समिति द्वारा इस जल मंदिर की स्थापना गर्मी में आमजन व जीव-जंतुओं को ठंडे जल की सुविधा देने के उद्देश्य से की गई है।
सेवा कार्यों की श्रृंखला में अहिंसा सर्किल स्थित बिलियों की सफाई की गई। वहीं बुड्सू रोड पर लगे पौधों को पानी टैंकर की सहायता से सींचा गया। इसके अतिरिक्त हनुमानपुरा से पदमपुरा रोड तक लगभग पाँच किलोमीटर के जंगलात क्षेत्र में भीषण गर्मी को देखते हुए समिति की ओर से एक दिन छोड़कर एक दिन पानी का टैंकर भेजा जा रहा है, जिससे वहां के वन्यजीवों को राहत मिल सके।
समिति की ओर से प्रतिदिन आवारा कुत्तों को टोस्ट और दाल-रोटी खिलाई जा रही है। साथ ही पुराने बस स्टैंड पर स्थित अन्नपूर्णा रसोई में जीव दया सेवा समिति की ओर से अनुदान राशि प्रदान कर बेसहारा और ज़रूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। यह कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है और स्थानीय जनता द्वारा इसकी सराहना की जा रही है।
समिति अध्यक्ष नरेश जैन ने आमजन से अपील की है कि इस भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए घरों व प्रतिष्ठानों पर दाना-पानी की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा निःशुल्क पानी के परिंडे वितरित किए जा रहे हैं और प्रत्येक नागरिक को बेजुबानों की सेवा का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि इस प्रकार के सेवा कार्यों से आत्मिक शांति और पुण्य की प्राप्ति होती है।
इन सेवा कार्यों में समिति अध्यक्ष नरेश जैन, सचिव प्रदीप काला, कोषाध्यक्ष सुरेश गंगवाल, डॉ. प्रकाश टेलर, गोपाल झवर, अशोक दीपचंद काला, संदीप पांड्या, निर्मल पांड्या, राजकुमार खारड़िया, कमल सोमानी, बाबूलाल मानधनिया, सुभाष गंगवाल, मुरली गोयल, राजेश अग्रवाल, दिनेश माथुर, राजेंद्र फौजी पलाडा, मनोज टेपन और हाजी अब्दुल अजीज खान सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
गौशाला व्यवस्थापक रवि भार्गव ने समिति के इन सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान समिति सदस्यों ने दानदाता परिवार का माला व साफा पहनाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया।
अंत में समिति के सचिव प्रदीप काला ने सभी उपस्थितजनों एवं दानदाता परिवार का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि जीव दया सेवा समिति द्वारा प्रतिदिन अनेक सेवा कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें पशु-पक्षियों और मानव सेवा को सर्वोपरि रखा गया है।
लायंस क्लब कुचामन सिटी में नव निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
कुचामन सिटी में भाजपा की कार्यशाला, तिरंगा यात्रा और अहिल्याबाई अभियान पर मंथन
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कुचामन सिटी में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ