Thursday, May 29, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी पुलिस ने रात में नकाब पहनकर चोरी करने वाली गैंग...

कुचामन सिटी पुलिस ने रात में नकाब पहनकर चोरी करने वाली गैंग को गिरफ्तार किया

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी पुलिस ने एक बड़ी रात्रिकालीन नकबजनी के मामले का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन और नगदी चोरी करने वाले चार शातिर नकबजन को दबोच लिया गया है।

- विज्ञापन -image description

यह गिरोह राज्य के सात जिलों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था। घटना में प्रयुक्त एक होण्डा सिटी कार भी जब्त की गई है। चोरी का माल खरीदने वाले एक स्थानीय सुनार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -image description
image description

दरअसल, कस्बा कुचामन के एक मकान में 10 मई 2024 की रात्रि को चोरी की वारदात हुई। मकान के मालिक परिवार सहित 6 मई से बाहर गए हुए थे। घर पर रखे चौकीदार भी घटना वाले दिन अनुपस्थित था।

11 मई को मकान के ताले टूटे होने की सूचना मिलने पर जांच की गई तो पता चला कि चोरों ने घर में घुसकर ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन, नगदी तथा घर के सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर मशीन चोरी कर ली है।

- Advertisement -ishan

यह वारदात थाना कुचामन क्षेत्र में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया एवं उप अधीक्षक पुलिस अरविंद विश्नोई के निर्देशन में कुचामन सिटी थानाधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिन-रात जुटकर मामले की तहकीकात की। 100 से अधिक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। फुटेज में 4-5 संदिग्ध व्यक्ति कार में सवार होकर वारदात करते दिखे।

संदिग्धों की तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई। पूर्व में अन्य संपत्ति अपराधों में शामिल रहे अपराधियों से पूछताछ की गई। इस दौरान पता चला कि स्थानीय क्षेत्र के कुछ अपराधी चोरी में शामिल हो सकते हैं।

21 मई 2025 को आरोपी मुन्ना निवासी ईमली मोहल्ला सुरसुरा को गिरफ्तार किया गया। मनोवैज्ञानिक और तकनीकी जांच के बाद उसने मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी दी। इसी के बाद आसिफ उर्फ आसू निवासी खारिया रोड कुचामन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जो अपने जुर्म को स्वीकार कर चुका है।

22 मार्च 2025 को अजमेर केंद्रीय जेल से प्रवीण कुमार उर्फ प्रेमाराम को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया गया।

चोरी का माल खरीदने वाले स्थानीय सुनार भरत सोनी निवासी मसूदा रोड ब्यावर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में आसिफ उर्फ आसू कुरेशी (32) निवासी व्यापारियों का मोहल्ला, मदीना मस्जिद के पास (कुचामन सिटी), मुन्ना स्याह (34) निवासी ईमली मोहल्ला, सुरसुरा (अजमेर), प्रवीण कुमार उर्फ प्रेमाराम खटीक, (26) निवासी कोटडी (अजमेर), भरत सोनी (30) निवासी कनक विहार कॉलोनी पूराना मसूदा रोड (ब्यावर) शामिल हैं।

बरामदगी में चोरी में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार (आरजे 42 सीबी 0700), करीब 5500 ग्राम चांदी व चांदी के बर्तन, तथा 100 ग्राम सोना शामिल हैं।

संगठित तरीके से करते थे वारदात, हर आरोपी की थी तय भूमिका

सतपाल सिंह (थानाधिकारी) ने बताया कि आरोपी दिन में सुनसान व बंद मकानों की रैकी करते हैं और शाम के समय उन मकानों को पुनः जांच कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। चोरी की वस्तुएं अपने साथियों को भेज देते हैं और खुद दिन के समय अपने काम पर चले जाते हैं ताकि कोई शक न हो।

आरोपी सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए गमछा बांधते हैं और अपनी चाल-ढाल भी बदल लेते हैं। चोरी के दौरान घर के लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर मशीन चोरी कर सुनसान जगह फेंक देते हैं।

मोबाईल फोन भी घर पर छोड़ आते हैं ताकि घटना स्थल की लोकेशन ट्रैक न हो सके। वारदात के बाद मुख्य मार्गों का उपयोग नहीं कर गुप्त रास्तों से अपने ठिकाने तक पहुंचते हैं।

पुलिस द्वारा आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल किशन लाल, गजेन्द्र सिंह और रामदेव पूरी सहित कांस्टेबल प्रेमप्रकाश, राम किशोर, कमलेश, छोटूराम, केशाराम, जितेन्द्र, लाल सिंह, ताराचन्द, आत्माराम, सुरेन्द्र सिंह और सुशील कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कुचामन सिटी में दुकान पर हुई 10वीं बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग, चार शिक्षक निलंबित

कुचामन सिटी मातृ एवं शिशु हॉस्पिटल का मामला पहुंचा लोक अदालत, कल होगी सुनवाई

नावां सिटी में 415 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा 100 मेगावाट का सोलर प्लांट

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!