कुचामन सिटी. पदमपुरा रोड स्थित ज्ञान सागर विद्या (जीएसवी) सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं वाणिज्य एवं कला वर्ग का परिणाम इस वर्ष भी शानदार रहा।

वाणिज्य वर्ग के 49 विद्यार्थियों में से 19 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय, बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया। वहीं कला वर्ग के चारों विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।


संस्था के संरक्षक राजकुमार सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिणाम लगातार सात वर्षों से उत्कृष्ठ स्तर पर रहा है। इस वर्ष अंग्रेजी माध्यम वाणिज्य वर्ग की छात्रा आस्था सोमानी और सयम जैन ने 96.20% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संस्था के व्यवस्थापक रवि राजोरिया ने बताया कि अन्य मेधावी विद्यार्थियों में कुशल भोमराजका ने 95%, अनुभव 94.4%, सताक्षी प्रधान 94.2%, वंशिक अग्रवाल 93.6%, हंसिका धूत 93.2%, राहुल अग्रवाल 92.8%, गर्वित मोर 92.6%, सम्यक जैन 91.6%, मोहित मोदानी 91.4%, कशिश जैन 91.2%, हार्दिक कुमावत 91%, नयाब व सलोनी जैन ने 90.6%, अरुण सेवदा, अक्षय अग्रवाल, अरमान और विशाल गहलोत ने 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विद्यालय के निदेशक मोहित सेठी ने बताया कि परिणामों की यह सफलता विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं विद्यार्थियों की मेहनत का प्रमाण है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहा गट्टानी, रवि राजोरिया, प्रदीप जोशी और महेश जलधारी भी उपस्थित रहे।
कहीं नावां की तरह कुचामन सिटी में भी विरोध के कारण अटक ना जाए महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधाएं
मकराना सिटी में 21 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
परबतसर न्यूज: शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज