
कुचामन न्यूज: ग्राम पंचायत भरनाई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरकारी विद्यालयों में प्रवेश हेतु पोस्टर का विमोचन किया गया।

प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि ग्राम भरनाई के प्रसिद्ध यूट्यूबर विक्की चौधरी को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए जन-जागृति अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। पोस्टर, सरकारी विद्यालयों में प्रदान की जा रही सुविधाओं के व्यापक प्रचार, वीडियो सामग्री निर्माण के माध्यम से राजकीय विद्यालयों में नामांकन अभिवृद्धि का प्रयास किया जा रहा है। हाउस होल्ड सर्वे द्वारा प्रवेश योग्य बच्चों का सर्वे कार्य समस्त ग्राम पंचायत में जारी है।



प्रवेशोत्सव ब्रांड एंबेसडर विक्की चौधरी ने बताया कि राजकीय विद्यालयों की व्यवस्था एवं प्रशिक्षित स्टाफ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। इन विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाएं और कार्यप्रणाली उत्तम है। जल्द ही इस विषय पर वीडियो सामग्री निर्माण कार्य किया जाएगा।
उपप्राचार्य रमेश कुमार ने बताया कि सम्पूर्ण ग्राम पंचायत के बच्चों की जरूरतों को देखते हुए अभिभावकों के सहयोग से बाल-वाहिनी सुविधा का आरंभ किया जा रहा है।
निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, कला-किट, स्क्रैप-बुक, मध्याह्न भोजन, बैग व परिधान के लिए सरकारी राशि, विशाल खेल मैदान और विभिन्न छात्रवृत्तियों की सुविधा राजकीय विद्यालयों में उपलब्ध है।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्रों ने प्रवेशोत्सव पोस्टर का विमोचन किया।
कुचामन न्यूज: मोक्ष धाम में रात को लगी भीषण आग, VIDEO
कुचामन न्यूज: दो ट्रैक्टर लेकर निकली नगर परिषद की टीम, सड़कों से हटाया अतिक्रमण
कुचामन न्यूज: पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर 3.75 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार