
कुचामन न्यूज: शहर मे शॉपिंग मॉल और व्यवसायिक कांप्लेक्स के आगे नगर परिषद प्रशासन बेबस नजर आ रहा है। अधिकांश मॉल में पार्किंग की सुविधा नहीं है।

कुचामन सिटी. शहर में बेधड़क चल रहे शॉपिंग मॉल और व्यावसायिक कांप्लेक्स के आगे मानो नगर परिषद प्रशासन बेबस हैं। एक-दो मॉल या कांप्लेक्स को छोड़ दें तो अधिकांश में पार्किंग की सुविधा नहीं है। जबकि शॉपिंग मॉल व व्यवसायिक कांप्लेक्स निर्माण में पार्किंग का होना भी अहम शर्त है। बावजूद ऐसे कई शॉपिंग मॉल व्यवसायिक कांप्लेक्स है जिनकी पार्किंग सड़क पर होती है।


बिना पार्किंग के एनओसी बांट रहा नगर परिषद
ग्राहक सड़क पर वाहन खड़ा करते हैं इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। शहर के विभिन्न जगहों पर दर्जनों से भी आधिक शॉपिंग मॉल चल रहे हैं। इनमें किसी के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं है। कुछ के पास पार्किंग है भी तो वह मानकविहीन हैं। इन सब कुव्यवस्थाओं के बावजूद नगर परिषद से ऐसे शॉपिंग मॉल को संचालन के लिए एनओसी दे दी जाती है। जबकि इनमें कई ऐसे शॉपिंग मॉल हैं जिसके बाहर चार पहिया वाहन खड़ा करने के लिए जगह तक नहीं है।
प्रशासन नजर अंदाज कर रहा स्थिति को
सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगालिया का कहना है इसके बारे में नगर परिषद को पहले भी शिकायत की थी लेकिन नगर परिषद प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण ऐसे लोगों के हौसले बुलंद है। शहर की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कई शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तैयार है और कई तैयार हो रहे हैं इनमें पार्किंग की कोई जगह नहीं छोड़ी जा रही है। ऐसे में सड़कों की चौड़ाई कम होती जा रही है। सड़क चौड़ीकरण का फायदा आम लोगों को नहीं मिल रहा है। इस कारण बाजार में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।
हालात ऐसे हो जाते हैं कि बाजारों में जगह नहीं मिलती कि लोग पैदल भी आराम से चल सके स्टार सिटी मॉल समेत कई अन्य ऑफिस एवं शॉपिंग मॉल मौजूद हैं, जहां लोग पार्किंग के अभाव में मजबूरन सड़कों पर ही वाहन खड़े करते हैं।
बुगालिया का कहा कि यहां स्टार सिटी मॉल में बिना पार्किंग व्यवस्था एवं ओपन एरिया छोड़े मॉल बना दिए गए और अब उनकी पार्किंग सड़कों पर होने से लोग परेशान होते हैं। मामले में जिम्मेदार अधिकारी हमेशा की तरह मामले को दिखवाने का रटा-रटाया जवाब देकर रफा-दफा कर देते हैं। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग यत्र-तत्र वाहनों को पार्क करते हैं, यह उनकी मजबूरी है।
रोजाना जाम झेलते हैं लोग
शहर के सबसे व्यस्त रोड जैसे सीकर रोड़, हॉस्पिटल रोड़, स्टार सिटी मॉल, अथुणा दरवाजा, प्रेरणा टावर, कुमावत कंपलेक्स, सेवा समिति की गली इस मार्ग पर तीन-चार शॉपिंग मॉल है, पुराना बस स्टैंड यही हाल शारड़ा कंपलेक्स के सामने आदि में रोजाना आलम यह है कि यहां वाहनों की पार्किंग सड़क पर ही होती है। इससे सड़कें लगातार संकरी हो रही है, संकरी होने के कारण इन सड़कों पर रोजाना जाम लगता है। लोग इस व्यस्तम रोड़ में जाने से बचते हैं और गलियों का सहारा लेते हैं।
कुचामन न्यूज: दो ट्रैक्टर लेकर निकली नगर परिषद की टीम, सड़कों से हटाया अतिक्रमण
कुचामन न्यूज: मां शाकंभरी मंदिर में बालाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
नावां न्यूज: ना मास्क और हेलमेट, रिफाइनरी में श्रमिक की मौत का सौदा 5 लाख में