Monday, May 12, 2025
Homemakranaसांसद बेनीवाल से डीडवाना-कुचामन में वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के ठहराव की...

सांसद बेनीवाल से डीडवाना-कुचामन में वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के ठहराव की मांग

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज: जोधपुर से दिल्ली के बीच रेलवे द्वारा चलाई जा रही वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को लेकर डीडवाना-कुचामन जिले के स्टेशनों पर भी ठहराव की मांग उठाई गई है। 

- विज्ञापन -image description

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से पार्टी कार्यकर्ता भूराराम शेषमा ने इस संबंध में मांग की है।

- विज्ञापन -image description
image description

भूराराम शेषमा ने बताया कि यह वंदे भारत स्पेशल ट्रेन आज 12 मई से शुरू हो रही है। यह ट्रेन दोपहर 2:50 बजे जोधपुर से रवाना होकर शाम 7:00 बजे जयपुर पहुंचेगी और शाम 7:05 बजे वहां से रवाना होकर रात 11:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

उन्होंने सांसद बेनीवाल से आग्रह किया कि इस ट्रेन को डीडवाना-कुचामन जिले के किसी एक प्रमुख स्टेशन कुचामन सिटी, मकराना या नावां पर ठहराया जाए। ये स्टेशन भारत में शिक्षा नगरी, मार्बल व सैन्य नगरी और नमक नगरी के रूप में प्रसिद्ध हैं। इन स्थानों पर ठहराव होने से पूरे जिले के यात्रियों को वंदे भारत जैसी त्वरित व आरामदायक रेल सेवा का लाभ मिल सकेगा।

- Advertisement - Physics Wallah

ट्रेन का वर्तमान ठहराव

यह ट्रेन फिलहाल जोधपुर से रवाना होकर मेड़ता रोड, डेगाना, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, अलवर, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकती है।

स्टेशनवार समय- जोधपुर: 14:50, मेड़ता रोड: 16:00–16:03, डेगाना: 16:30–16:32, जयपुर: 19:00–19:05, गांधीनगर जयपुर: 19:15–19:17, अलवर: 20:57–21:00, गुड़गांव: 22:50–22:52, दिल्ली कैंट: 23:17–23:20, दिल्ली: 23:55।

इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 2 पावर कार भी शामिल हैं।

कुचामन सिटी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 5000 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण

कुचामन न्यूज: नाबालिग बच्ची का अपहरण कर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कुचामन सिटी में आपातकाल मदद के लिए 24 घंटे सक्रिय नियंत्रण केंद्र शुरू

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. “@RailMinIndia वंदे भारत स्पेशल ट्रेन जोधपुर से दिल्ली के बीच चलाई जा रही है, जिसका उद्घाटन 12 मई से हो रहा है। हमारी मांग है कि इस ट्रेन का ठहराव डीडवाना-कुचामन जिले के प्रमुख स्टेशनों जैसे कुचामन सिटी, मकराना या नावां में किया जाए। इससे जिले के यात्रियों को त्वरित और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा। #VandeBharat #StopAtKuchaman #Railway #Transportation”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!