Sunday, May 4, 2025
Homeक्राइम न्यूजडीडवाना न्यूज: अवैध रूप से संचालित आरामशीनें और लकड़ी ले जा रहे...

डीडवाना न्यूज: अवैध रूप से संचालित आरामशीनें और लकड़ी ले जा रहे वाहन जब्त

- विज्ञापन -image description

डीडवाना न्यूज: क्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित दो आरामशीनों को सीज कर लिया। 

- विज्ञापन -image description

साथ ही अवैध लकड़ी का परिवहन करते पाए गए दो वाहनों को भी जब्त किया गया। यह कार्रवाई उप वन संरक्षक, नागौर के निर्देशानुसार गठित विशेष गश्ती दल द्वारा की गई।

- विज्ञापन -image description
image description
आरा मशीन को किया सीज।

दरअसल, आज दिनांक 2 मई को वन विभाग की टीम धनकोली कस्बे के कारखानों में दबिश देने पहुंची। टीम ने मौके पर मौजूद आरामशीनों के मालिकों से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा, लेकिन उनके पास किसी भी प्रकार का वैध अनुज्ञापत्र नहीं था। जब संतोषजनक दस्तावेज नहीं दिखाए जा सके, तो विभाग द्वारा दोनों आरामशीनों को नियमानुसार सीज कर लिया गया।

अवैध लकड़ी परिवहन करते ट्रैक्टर को किया जब्त।

इसी दौरान गश्त कर रही टीम को धनकोली क्षेत्र में दो वाहन अवैध रूप से लकड़ी ले जाते हुए मिले। इनमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली और एक पिकअप गाड़ी शामिल थी। दोनों वाहन अवैध लकड़ी से भरे हुए थे। गश्ती दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को मौके पर ही जब्त कर लिया और लकड़ी सहित उन्हें राजकीय तहवील में जमा करवा दिया।

- Advertisement - Physics Wallah
पिकअप को किया जब्त।

इस कार्रवाई का नेतृत्व कुचामन/डीडवाना के रेंजर  रणवीर सिंह ने किया। उनके साथ वनरक्षक हेमसिंह, देवाराम बुरडक, महिला वनरक्षक दुर्गा एवं वनकर्मी पुरखाराम मौजूद रहे।

नावां न्यूज: नमक रिफाइनरियों से बढ़ता प्रदूषण और उड़ रही नमक की धूल

कुचामन न्यूज: मोक्ष धाम में रात को लगी भीषण आग, VIDEO

कुचामन न्यूज: दो ट्रैक्टर लेकर निकली नगर परिषद की टीम, सड़कों से हटाया अतिक्रमण

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!