कुचामन सिटीः तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में और अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुंदरलाल खारोल की अध्यक्षता में वर्ष 2025 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर में किया गया।

दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।


इस लोक अदालत में कुल दो बेंचों का गठन किया गया, जिनमें न्यायालयों में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण आपसी सहमति से कराया गया। इस अवसर पर कुल लगभग 5000 प्रकरणों का निस्तारण किया गया और करीब दो करोड़ रुपये के अवार्ड पारित किए गए। बैंक, विद्युत विभाग और भारत संचार निगम जैसे संस्थानों द्वारा पक्षकारों को छूट देकर प्रकरणों का समाधान सुनिश्चित किया गया।
बेंच क्रमांक-1 में सुंदर लाल खारोल व कामाक्षी मीणा, और बेंच क्रमांक-2 में देवेंद्र शर्मा व सुनीता सैनी ने सदस्य के रूप में कार्य किया। तहसीलदार कैलाश इनाणिया ने राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में योगदान दिया।
रास्ते के विवाद का समाधान भाईचारे से
लोक अदालत में खारिया निवासी जेठाराम द्वारा दायर सिविल प्रकृति के रास्ते के विवाद में, प्रतिवादी तिलोकराम व जितेन्द्र (जो आपस में भाई हैं) के साथ समझाइश कर संयुक्त वार्ता के ज़रिए प्रकरण का आपसी सहमति से अंतिम निस्तारण किया गया। बेंच के अध्यक्ष खारोल ने इस समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मोटर दुर्घटना के मामलों में 1.30 करोड़ के अवार्ड
मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण में लगभग 6 प्रकरणों में कुल 1 करोड़ 30 लाख रुपये के अवार्ड पारित किए गए। वहीं न्यायालयों में लंबित 97 प्रकरणों का भी राजीनामे के ज़रिए निस्तारण किया गया।
सभी पक्षों का योगदान सराहनीय
यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बीएसएनएल और अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने ऋण में छूट व समझाइश देकर निस्तारण में सहयोग किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता दौलत खान, मनीष शर्मा, दिनेश सिंह राठौड़, प्रेम सिंह बीका, मोहम्मद इस्लाम, रमेश चौधरी, दराब खान, मुश्ताक खान, ओमप्रकाश पारीक, भंवरलाल ल्यौरा, मुरलीधर जोशी समेत समस्त बार संघ के योगदान की सराहना की गई।
कुचामन न्यूज: नाबालिग बच्ची का अपहरण कर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कुचामन सिटी में महाराणा प्रताप जयंती पर केसरिया पद रैली का जैन समाज ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
कुचामन न्यूज: मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, पांच गांवों में पेयजल सप्लाई बंद