Monday, May 19, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी में दिव्य गौ कृपा कथा का आयोजन

कुचामन सिटी में दिव्य गौ कृपा कथा का आयोजन

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन सिटी के आसपुरा क्षेत्र में स्थित कृष्णा गौधाम गौशाला सेवा समिति के तत्वावधान में 17 मई 2025 से 23 मई 2025 तक दिव्य गौ कृपा कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। 

- विज्ञापन -image description

यह कथा साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती के पावन सान्निध्य में आयोजित होगी, जिनकी मधुर वाणी और आध्यात्मिक ज्ञान से श्रद्धालुजन लाभान्वित होंगे।

- विज्ञापन -image description
image description

कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2:15 बजे से शाम 5:15 बजे तक रहेगा। कथा से पूर्व 17 मई की सुबह 9:15 बजे वीर हनुमान मंदिर, धनजी का बाग से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कथा स्थल तक पहुंचेगी। यह यात्रा भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम होगी।

कथा का सीधा प्रसारण Dhenu LIVE TV यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा, जिससे देश-विदेश में बैठे श्रद्धालु भी इस आध्यात्मिक महोत्सव से जुड़ सकें।

- Advertisement - Physics Wallah

इस गौ कथा में साध्वी जीवन की अनेक जटिल समस्याओं का समाधान बताने वाली हैं।

कथा के दौरान एक विशेष प्रक्रिया के अंतर्गत श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे अपने घर से तांबे के पात्र में जल लेकर आएं। यह जल प्रतिदिन कथा स्थल पर गौमाता के सिद्ध मंत्रों से अभिमंत्रित किया जाएगा। दावा है कि इस जल को घर में छिड़कने से पितृदोष, प्रेतदोष, वास्तुदोष, शल्यदोष व ग्रहदोष जैसे अनेक दोषों का निवारण संभव होगा।

डीडवाना-कुचामन जिले में खुलेंगी नई राशन की दुकानें; आवेदन करें

परबतसर न्यूज: शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज

मकराना सिटी में 21 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!