
कुचामन न्यूज: अष्टधातु से निर्मित 21 फीट लंबी और 108 किलो वजनी हनुमान गदा को लेकर निकली हनुमान गदा रथ यात्रा शुक्रवार को कुचामनसिटी पहुंची।

रथ यात्रा का डूँगरी वाले बालाजी मंदिर सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर और आरती उतारकर भव्य स्वागत किया गया।


यह यात्रा कंचन सेवा संस्थान, उदयपुर की ओर से 84 फीट ऊंची एकादश मुखी हनुमान प्रतिमा की स्थापना हेतु देशभर में निकाली जा रही है जो 19 महीनों से लगातार भ्रमण पर है। कुचामन आगमन के अवसर पर रथ यात्रा सबसे पहले सुबह 9 बजे डीडवाना रोड स्थित डूँगरी वाले बालाजी मंदिर में पहुँची। इसके बाद यात्रा ने सिद्धेश्वर बालाजी, रघुनाथजी, चारभुजा, गोपालजी और गायत्री माता मंदिर सहित नगर के अनेक धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया।
हर मंदिर में भक्तों ने गदा का विधिपूर्वक पूजन कर प्रसाद वितरित किया।
कार्यक्रम के दौरान हर्ष महर्षि ने बताया कि यह यात्रा लगभग दो वर्षों बाद उदयपुर लौटेगी जहां निर्माणाधीन हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इस विशाल गदा को 84 फीट ऊंची एकादश मुखी हनुमान प्रतिमा के साथ स्थापित किया जाएगा।
इस अवसर पर सौरभ गौड़, हर्ष महर्षि, आशीष, मनोज, विमल, मनीष समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज: टोरड़ा के किसान पर हमला, इलाज के दौरान मौत; आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
कुचामन न्यूज: कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला, भाजपा पर विपक्ष को प्रताड़ित करने का आरोप
कुचामन न्यूज: नए लुक में गैंगस्टर आदित्य जैन कोर्ट में, पुलिस ने फिर लिया रिमांड पर