
कुचामन न्यूज: टोरड़ा गांव में किसान बुधाराम पर हुए हमले और इलाज के दौरान उनकी मौत के बाद मामला तेजी से गरमा गया है।

मृतक किसान के समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।


शनिवार की सुबह करीब 11 बजे पीड़ित किसान के परिजन और समाज के सैकड़ों लोग कुचामन पुलिस थाने पहुंचे। सभी ने एकजुट होकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। थाने के बाहर लोगों ने नारेबाजी की और प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बनाया।
स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया गया और किसी भी तरह की हिंसा नहीं हुई।
लेकिन प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता उनका धरना जारी रहेगा।
बता दें कि करीबन एक महीने पहले किसान बुधाराम पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था। हमले के बाद उनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
किसान की मौत की खबर फैलते ही इलाके में रोष फैल गया। शुक्रवार को ही मृतक के समाज के लोगों ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे रखी।
कुचामन न्यूज: मुख्य मांगे-
- FIR संख्या 118/2025 में हत्या की धाराएं
- जोड़कर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए।
- सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
- मृतक के परिवार को ₹50 लाख का मुआवजा दिया जाए।
- परिजनों में से एक को सरकारी नौकरी दी जाए।
- लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जांच कर उन्हें निलंबित/बर्खास्त किया जाए।
- यदि किसी राजनैतिक हस्तक्षेप या मिलीभगत के प्रमाण मिले, तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई हो।
- क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए विशेष पुलिस गश्त और निगरानी दल की नियुक्ति हो।
पूरा मामला-
दरअसल, घटना 16 मार्च 2025 की है। जब गांव टोरड़ा निवासी बुधाराम पुत्र गोमाराम पर गांव के ही आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति मोहनराम पुत्र दुर्गाराम पारीक ने कथित रूप से सुनियोजित हमला किया। हमला इतना निर्मम और बर्बर था कि लोहे की किलिफ से बुधाराम के सिर, आंख, पीठ, हाथ-पैर आदि पर ताबड़तोड़ वार किए गए। आरोप है कि हमले के बाद आरोपी ने पीड़ित…पूरी खबर जानें…कुचामन न्यूज: टोरड़ा के किसान पर हमला, इलाज के दौरान मौत; आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
कुचामन न्यूज: कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला, भाजपा पर विपक्ष को प्रताड़ित करने का आरोप
कुचामन न्यूज: नए लुक में गैंगस्टर आदित्य जैन कोर्ट में, पुलिस ने फिर लिया रिमांड पर