Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीलाडनूं न्यूज: जानलेवा हमले के मामले में 4 फरार आरोपी सहित अब...

लाडनूं न्यूज: जानलेवा हमले के मामले में 4 फरार आरोपी सहित अब तक 11 गिरफ्तार

परबतसर न्यायालय ने सभी को भेजा न्यायिक हिरासत में

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

लाडनूं न्यूज: लाडनूं कस्बे में हुई गंभीर आपराधिक वारदात के सिलसिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एक युवक पर जान से मारने की नीयत से किए गए हमले के मामले में अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।

- विज्ञापन -image description

शुक्रवार को पुलिस ने चार फरार नामजद आरोपियों को भी धर दबोचा।

- विज्ञापन -image description
image description

दरअसल, यह घटना 4 दिसंबर 2024 को सामने आई थी। जब बड़ा बास लाडनूं निवासी शौकत खां ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

रिपोर्ट के अनुसार- बदमाशों ने शौकत के घर में जबरन घुसकर जान से मारने की नीयत से हमला किया। इस दौरान इमरान पुत्र नियाज खां पर धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

- Advertisement -ishan

बदमाशों ने ताबड़तोड़ वार करते हुए करीब 18 चोटें पहुंचाईं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या के प्रयास, घर में घुसकर हमला करने और अवैध हथियारों के इस्तेमाल की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी महिराम बिश्नोई के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस पहले ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि चार नामजद आरोपी फरार चल रहे थे। निरंतर प्रयासों के बाद पुलिस ने शुक्रवार को समीर (20) पुत्र सत्तार सांई, नौशाद सिलावट (20) पुत्र नवाब खां सिलावट, इमरान (20) पुत्र मुन्नी सांईतीनों निवासी मगरा बास और इमरान (32) पुत्र बाबु खां कायमखानी निवासी बड़ा बास लाडनूं को गिरफ्तार कर लिया।

राजकीय अवकाश होने से सभी आरोपियों को शुक्रवार को परबतसर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल अमरचंद, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, सुखाराम, अब्दुल शाकिर, सत्यनारायण और गिरधारी ने अहम भूमिका निभाई।

कुचामन न्यूज: टोरड़ा के किसान पर हमला, इलाज के दौरान मौत; आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

कुचामन न्यूज: कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला, भाजपा पर विपक्ष को प्रताड़ित करने का आरोप

कुचामन में बच्चों से मारपीट केस में गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व समाज का ज्ञापन

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!