
नावां न्यूज: परशुराम युवा शक्ति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण जोशी को संगठन की ओर से हार्दिक बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है।

नवनियुक्त अध्यक्ष के रूप में अरुण जोशी ने पदभार संभालते ही संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और कहा कि वे युवाओं को एकजुट कर सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों को नई दिशा देंगे।


अरुण जोशी ने कहा कि “भगवान परशुराम हमारे आदर्श हैं। उनकी जयंती केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे संस्कारों और संस्कृति का प्रतीक है। हम सब मिलकर इसे यादगार बनाएंगे।” उन्होंने सभी सदस्यों से मिलकर कार्य करने की अपील की और कार्यक्रम को गरिमामय बनाने का आह्वान किया।
इस वर्ष 29 अप्रैल को मनाई जाने वाली परशुराम जयंती के लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। इस अवसर पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सदस्यों सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में कार्यक्रम स्थल, व्यवस्थाएं और जिम्मेदारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
भवन में जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें भजन संध्या, पूजन-अर्चन तथा विचार गोष्ठी जैसे आयोजन शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल की सजावट, सुरक्षा व्यवस्था, जलपान और अतिथियों के स्वागत की रूपरेखा भी तय की गई है। युवा शक्ति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ताकि हर व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके।
कुचामन थाने पर धरना, टोरड़ा के किसान की मौत के बाद समाज का विरोध
कुचामन न्यूज: अवैध गांजा तस्करी केस में 4 आरोपियों को 20-20 साल की सजा
कुचामन न्यूज: भंवर अली खान बने कांग्रेस शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव