Tuesday, April 29, 2025
Homeडीडवानाडीडवाना न्यूज: साढ़े 12 साल कोमा में रहे पूर्व सरपंच का निधन

डीडवाना न्यूज: साढ़े 12 साल कोमा में रहे पूर्व सरपंच का निधन

बड़े भाई ने BSF की नौकरी छोड़कर की भाई की सेवा।

- विज्ञापन -image description

डीडवाना न्यूज: करीब 12 साल तक कोमा में रहने के बाद ग्राम पंचायत डाबड़ा के पूर्व सरपंच गणेश मुवाल का 28 अप्रैल 2025 को निधन हो गया।

- विज्ञापन -image description

बड़ी बेरी निवासी गणेश मुवाल डीडवाना सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे। वे 22 अक्टूबर 2012 को एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए और तभी से कोमा में चले गए। पिछले 12 साल 6 महीने से वे जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करते रहे।

- विज्ञापन -image description
image description

उनके इलाज व देखभाल के लिए बड़े भाई मदन गोपाल मुवाल ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से अनिवार्य सेवानिवृत्ति ली। इसके बाद उन्होंने भाई के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी।

मित्तल हॉस्पिटल अजमेर, एसएमएस जयपुर और दिल्ली के एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में इलाज करवाया गया। साथ ही आयुर्वेद, होम्योपैथी और अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों से भी उपचार कराया गया।

- Advertisement - Physics Wallah

इतने लंबे समय तक कोमा में रहने के बावजूद जब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब भी परिवार ने उनकी सेवा में कोई कमी नहीं आने दी। मदन गोपाल और परिवार ने दिन-रात सेवा कर गणेश को हर संभव तरीके से सुरक्षित रखने की कोशिश की। उन्होंने 24 घंटे अपने छोटे भाई की सेवा कर भाईचारे और समर्पण की मिसाल कायम की जो आज के समय में बहुत कम देखने को मिलती है।

गणेश मुवाल सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय और लोकप्रिय नेता रहे। उनके कार्यकाल में गांव में कई विकास कार्य हुए जिनमें जल प्रबंधन, शिक्षा और सार्वजनिक सुविधाएं शामिल हैं। उनके निधन से क्षेत्र में गहरा शोक है। समाज और क्षेत्रवासियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की कामना की।

नावां की नमक रिफाइनरियों में नाबालिग बच्चे बने हुए है कामगार मजदूर

कुचामन सिटी में दो गुटों में झड़प, सड़क पर बिखरा खून

कुचामन न्यूज: खान मोहल्ले में तीन थानों की पुलिस मौजूदगी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!