Tuesday, April 29, 2025
Homeक्राइम न्यूजडीडवाना न्यूज: तोषीणा गांव में एटीएम काटकर 20 लाख रुपए की सनसनीखेज...

डीडवाना न्यूज: तोषीणा गांव में एटीएम काटकर 20 लाख रुपए की सनसनीखेज लूट

- विज्ञापन -image description

डीडवाना न्यूज: शहर के खूनखूना थाना क्षेत्र के तोषीणा गांव में अज्ञात लुटेरों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया।

- विज्ञापन -image description

चोरों ने एटीएम से लगभग 19 लाख 84 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -image description
image description
एटीएम को गैस कटर से काटा।

दरअसल, बीती रात तोषीणा गांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने सबसे पहले एटीएम कक्ष के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों पर रंग पोत दिया ताकि उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड न हो सकें।

इसके बाद गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काटा गया। एटीएम के शटर को भी बंद कर दिया गया ताकि बाहर से कोई संदिग्ध हरकत नजर न आए। पूरी सावधानी से की गई इस योजना के तहत लुटेरे मशीन को काटकर उसमें रखी लगभग 19 लाख 84 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए।

- Advertisement - Physics Wallah

घटना की जानकारी सामने आई जब बैंक कर्मचारियों ने एटीएम का शटर बंद देखा और मशीन को क्षतिग्रस्त पाया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

एटीएम में लूट के बाद बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को जानकारी दी।

सबूत जुटाने पहुंची एफएसएल टीम

सूचना मिलते ही खूनखूना थाना प्रभारी मय जाप्ते के  मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इसके साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एफएसएल टीम ने मौके से अहम सुराग जुटाए हैं और साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

पुलिस ने एटीएम और आसपास के क्षेत्र में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में चार संदिग्ध युवक घटनास्थल के आसपास घूमते हुए नजर आए हैं। पुलिस ने संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में यह मामला सुनियोजित लूट का प्रतीत हो रहा है और जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

कुचामन न्यूज: खान मोहल्ले में तीन थानों की पुलिस मौजूदगी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

कुचामन सिटी में दो गुटों में झड़प, सड़क पर बिखरा खून

नावां न्यूज: अपहरण और लूट मामले में इनामी डकैत गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!