
कुचामन न्यूज: भारतीय संगीत सदन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला ग्रीष्मकालीन संगीत शिविर 2025 इस वर्ष भी परंपरानुसार 5 मई से प्रारंभ होने जा रहा है। यह शिविर स्वर्गीय उर्मिला देवी सत्यनारायण कनोई (मुंबई) की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।

इस शिविर में कुचामन शहर व आसपास के संगीत प्रेमी विद्यार्थियों को गायन, वादन (ढोलक, तबला, गिटार), कथक, लोक नृत्य एवं वेस्टर्न डांस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी विधाओं में प्रशिक्षण प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा दो पारियों में आयोजित किया जाएगा।


संगीत सदन के अध्यक्ष घनश्याम गोड ने बताया कि शिविर के सफल आयोजन के लिए संयोजक मंडल में भानु प्रकाश ओडिचय, प्रभात प्रधान, सुनील माथुर, किशनलाल (निमोद वाले) एवं मुकेश राजपुरोहित जैसे सामाजिक कार्यकर्ता अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे।
संस्थान के सचिव शिवकुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि हर वर्ष इस शिविर में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं, जो 40 दिनों तक विभिन्न संगीत विधाओं की गहन शिक्षा प्राप्त करते हैं।
शिविर की तैयारी हेतु आयोजित कार्यकारिणी बैठक में सत्यनारायण मोर, प्रदीप आचार्य, प्रकाश चंद टेलर, महेंद्र मिश्रा, विमल पारीक, प्रकाश दाधीच, असलम, रमेश चावला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज: अवैध गांजा तस्करी केस में 4 आरोपियों को 20-20 साल की सजा
कुचामन न्यूज: टोरड़ा के किसान पर हमला, इलाज के दौरान मौत; आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
कुचामन न्यूज: नए लुक में गैंगस्टर आदित्य जैन कोर्ट में, पुलिस ने फिर लिया रिमांड पर