
कुचामन न्यूज: भारतीय जनता पार्टी द्वारा कुचामन सिटी के न्यू कॉलोनी स्थित न्यू माहेश्वरी भवन में वक्फ़ बोर्ड सुधार जनजागरण अभियान एवं अम्बेडकर सम्मान समारोह अभियान की संयुक्त जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता माहेश्वरी ने की।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद एवं अभियान के संभाग प्रभारी मनोज राजौरिया ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने समाजहित और राष्ट्रहित में जो योगदान दिया, उसे भाजपा सरकारों ने यथोचित सम्मान दिया है। उन्होंने बताया कि भाजपा समर्थित सरकार के कार्यकाल में बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया गया और मोदी सरकार ने उनके जीवन से जुड़े स्थलों को ‘पंचतीर्थ’ के रूप में विकसित किया है। दिल्ली में बाबा साहब के जीवन पर आधारित भव्य स्मारक भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


राजौरिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब के राजनीतिक जीवन में बाधाएँ खड़ी की, जिसके कारण उन्हें अपनी अलग पार्टी बनानी पड़ी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस द्वारा बाबा साहब को लेकर फैलाए गए भ्रम को समाज में दूर करें और उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाएँ।
भाजपा प्रदेश मंत्री अजीत मांडन ने वफ बोर्ड सुधार अधिनियम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस संशोधन का उद्देश्य वफ बोर्ड में व्याप्त भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं को समाप्त करना है, जिससे आम मुस्लिम समाज को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती विपक्षी नेताओं ने वक्फ़ बोर्ड की आड़ में बड़ी जमीनों की हेराफेरी की, जिससे मुस्लिम समाज वंचित रहा। अब इस अधिनियम से ऐसी गड़बड़ियों पर प्रभावी रोक लगेगी।
उन्होंने जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं से मुस्लिम समाज के बीच इस अधिनियम को लेकर फैलाए गए भ्रम को दूर करने की अपील की।
कार्यशाला में जिला संयोजक गोविंद कुमावत, डीडवाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह जोधा, लाडनूं से भाजपा प्रत्याशी करनी सिंह, जिला महामंत्री नवनील गौड़, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष तस्लीम आरिफ मुन्ना, जिला उपाध्यक्ष राजेश गुर्जर, कर्नल नंदकिशोर ढाका, जिला मंत्री पवन टाक, पूजा कुमावत, आत्मप्रकाश सेन, अमन जैन सहित जिले के सभी मंडल अध्यक्ष एवं अभियानों से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज: फर्जी ED अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार
कुचामन में चिकित्सा व्यवस्था बेहाल, अस्पताल में सफाई से लेकर बिजली तक सब बदहाल
कुचामन न्यूज: अवैध गांजा तस्करी केस में 4 आरोपियों को 20-20 साल की सजा