
कुचामन न्यूज: नवसृजित ग्राम बालाजी नगर को पुनर्गठित ग्राम पंचायत रसाल में ही बनाए रखने की मांग को लेकर आज बालाजी नगर के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा 26 मार्च 2025 को अधिसूचना जारी कर बालाजी नगर को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया गया है। इसके बाद जिला कलक्टर कार्यालय की 8 अप्रैल की अधिसूचना के अनुसार इसे पुनर्गठित ग्राम पंचायत रसाल में शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है। ग्रामीणों ने इस प्रस्ताव को यथावत बनाए रखने की मांग की है।


ग्रामीणों ने ज्ञापन में तर्क दिया कि बालाजी नगर की रसाल से दूरी मात्र 2 किलोमीटर है और यह सड़क मार्ग से भी सीधा जुड़ा हुआ है। गांव में उप्रावि विद्यालय संचालित है और सामाजिक-सांस्कृतिक रूप से भी यह रसाल से गहराई से जुड़ा हुआ है। साथ ही यह पुनर्गठन के सभी मानकों को भी पूरा करता है।
गांववासियों ने आग्रह किया कि प्रशासन इस प्रस्ताव को यथावत रखते हुए बालाजी नगर को रसाल ग्राम पंचायत में ही शामिल करे।
कुचामन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए निशुल्क लगेज ट्रॉली सुविधा शुरू
कुचामन न्यूज: खान मोहल्ले में तीन थानों की पुलिस मौजूदगी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे