Thursday, May 1, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: गुरुवार से मिलेगी गर्मी से राहत, बदलेगा डीडवाना-कुचामन का मौसम

कुचामन न्यूज: गुरुवार से मिलेगी गर्मी से राहत, बदलेगा डीडवाना-कुचामन का मौसम

- विज्ञापन -image description

कुचामन सिटी. भीषण गर्मी ने कुचामन सिटी सहित पूरे डीडवाना-कुचामन जिले में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है।

- विज्ञापन -image description

शहर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंच चुका है, जबकि रात के समय भी पारा 34-35 डिग्री पर बना रहता है। न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री से नीचे नहीं जा रहा, जिससे रात में भी राहत नहीं मिल रही है।

- विज्ञापन -image description
image description

मगर गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से अगले छह दिन तक जिले में मौसम परिवर्तन की संभावना है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे बादल छाने, तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है।

यह बदलाव सिर्फ कुचामन तक सीमित नहीं रहेगा। डीडवाना, मकराना और नावां में भी तापमान 41 से 43 डिग्री तक पहुंच चुका है, लेकिन आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में भी मौसम नरम पड़ सकता है।

- Advertisement - Physics Wallah

नागौर में भी तेज गर्मी

नागौर जिले में भी गर्मी का प्रकोप जारी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। दोपहर की तेज धूप और लू ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया।

गुरुवार से यहां भी मौसम में बदलाव की संभावना है। बादलवाही और आंधी के साथ तापमान में गिरावट की उम्मीद है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

कुचामन सिटी में दो गुटों में झड़प, सड़क पर बिखरा खून

कुचामन न्यूज: खान मोहल्ले में तीन थानों की पुलिस मौजूदगी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

कुचामन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए निशुल्क लगेज ट्रॉली सुविधा शुरू

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!