Saturday, April 19, 2025
Homeपरबतसरपरबतसर न्यूज: अजमेर रेलवे स्टेशन पर मिले लापता तीन बच्चे, पुलिस ने...

परबतसर न्यूज: अजमेर रेलवे स्टेशन पर मिले लापता तीन बच्चे, पुलिस ने 500 सीसीटीवी खंगाले

- विज्ञापन -image description

परबतसर न्यूज: डीडवाना-कुचामन जिले के परबतसर इलाके में तीन बच्चे अचानक लापता हो गए थे जिन्हें पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए अजमेर रेलवे स्टेशन से ढूंढ निकाला।

- विज्ञापन -image description

इस पूरे अभियान को ‘ऑपरेशन त्रिमूर्ति’ नाम दिया गया था जिसमें अलग-अलग थानों की पुलिस टीमों ने मिलकर बेहतरीन काम किया।

- विज्ञापन -image description
image description

दरअसल, परबतसर कस्बे की श्याम कॉलोनी से 12 अप्रैल 2025 को तीन बच्चे हरीसिंह, नन्दुसिंह उर्फ निरंजन और रघुवीर दोपहर करीब 2 बजे घर से मेले में जाने की बात कहकर निकले थे

लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने खुद उन्हें आसपास के इलाकों और रिश्तेदारों में ढूंढने की कोशिश की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो अगले दिन 13 अप्रैल को परबतसर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

- Advertisement - Physics Wallah

रिपोर्ट रणजीत सिंह (38) पुत्र परसराम और नानूराम मेघवाल (32) पुत्र देवाराम की ओर से दी गई थी। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज किया।

कैसे हुआ बच्चों का पता

पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन हनुमान प्रसाद (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन (RPS) तथा वृत्ताधिकारी मकराना भवानी सिंह (RPS) के सुपरविजन में परबतसर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में एक्शन प्लान तैयार किया गया।

पुलिस ने पांच टीमें बनाई जिनमें परबतसर मकराना पीलवा और गच्छीपुरा थानों के अधिकारी शामिल थे। इन टीमों ने परबतसर मकराना कुचामन सिटी जोधपुर और अजमेर शहरों में करीब 550 जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी तरीकों से जानकारी जुटाई।

जांच में पता चला कि 14 वर्षीय नन्दुसिंह उर्फ निरंजन पुत्र ओमसिंह जो पहले भी जोधपुर और अजमेर जा चुका है वही अपने दोनों दोस्तों हरीसिंह (11) पुत्र रणजीत सिंह और रघुवीर (10) पुत्र मूलचंद को घूमने के बहाने घर से बाहर ले गया था। तीनों बच्चे रेलवे ट्रैक के रास्ते मकराना स्टेशन पहुंचे और वहां से ट्रेन पकड़कर जोधपुर गए। जोधपुर में वे नांदड़ गौशाला के पास रुके और फिर ट्रेन से मारवाड़ जंक्शन होते हुए अजमेर पहुंचे। अजमेर रेलवे स्टेशन के आसपास ये तीनों दिन में घूमते और रात में प्लेटफॉर्म पर सोते थे।

साफा और माला पहनाकर किया गया पुलिस अधिकारियों का सम्मान

ऑपरेशन त्रिमूर्ति के तहत बनाई गई टीमों ने लगातार दिन-रात मेहनत की। बच्चों को सही-सलामत दस्तयाब करने के लिए जिन पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई उनमें थानाधिकारी जगदीश प्रसाद, मुन्नालाल (उनि), बजरंगसिंह (सउनि), प्रकाश चंद (पीलवा), बलवीरसिंह नेमीचंद (मकराना), हरेन्द्र (गच्छीपुरा), कमलेश कुमार, राजेन्द्र, संदीप कुमार, करण, भंवरलाल, राजेश, देवलाल, श्रवण कुमार, सुरेश कुमार, ताराचंद, तनसुख, भारतसिंह, राजू, मनीष (पीलवा), नंदकिशोर (पीलवा), जगदीश प्रसाद (गच्छीपुरा), देवेंद्र, लतीफ खान, मनोज, भागूराम, श्योनाथ, धर्मेन्द्र, विनोद कुमार और महिला पुलिसकर्मी रूकमणी शामिल थे।

पुलिस की अपील

पुलिस ने आम जनता और अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की हर गतिविधि पर ध्यान रखें। उन्हें यह सिखाएं कि अनजान जगहों पर बिना बताए जाना खतरनाक हो सकता है। साथ ही ऐसे लोगों से सतर्क रहें जो बच्चों को बहला-फुसला कर गलत दिशा में ले जाने की कोशिश करते हैं।

कुचामन में बच्चों से मारपीट केस में गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व समाज का ज्ञापन

कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य को कुचामन कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, पूछताछ में कई खुलासे

कुचामन न्यूज: अवैध बजरी से भरे चार ट्रैक्टर जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!