Wednesday, April 30, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन सिटी में भगवान परशुराम की आराधना के साथ आतंकवाद के विरुद्ध...

कुचामन सिटी में भगवान परशुराम की आराधना के साथ आतंकवाद के विरुद्ध मौन श्रद्धांजलि

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: सर्व ब्राह्मण समाज व भगवान परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में मंगलवार को परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।

- विज्ञापन -image description

सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष घनश्याम गौड़ ने बताया कि परशुराम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन न्यू कॉलोनी स्थित केवीएम विद्यालय में संपन्न हुआ।

- विज्ञापन -image description
image description

भगवान परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति द्वारा कुचामन के सभी विप्र समाज के बंधुओं के साथ आज प्रातः 7:15 बजे स्टेशन रोड स्थित परशुराम सर्किल पर भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात केवीएम स्कूल में कश्मीर के पहलगाम में मारे गए पर्यटकों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हर विप्र बंधु के चेहरे पर उस हृदयविदारक घटना का प्रभाव स्पष्ट देखा जा सकता था।

- Advertisement - Physics Wallah

भंवरलाल पारीक ने कहा कि किसी निर्दोष और निहत्ते को मारकर आतंकी स्वयं को बहादुर समझते होंगे, पर वास्तव में वे कायरता की पराकाष्ठा हैं। वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान की सीमा गुजरात, राजस्थान और पंजाब से भी लगती है, पर वहां कभी कोई घुसपैठ नहीं होती। किंतु कश्मीर में कहीं न कहीं स्थानीय लोग ही उनकी मदद करते हैं। यह हमला देश की सनातन संस्कृति पर सीधा प्रहार है।

उन्होंने कहा कि हमारे आराध्य भगवान परशुराम ने जिस तरह दुष्टों का बार-बार संहार किया, अब समय आ गया है जब आतंकवाद को भी उसी तरह समाप्त किया जाए और उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब दिया जाए। वहां मौजूद सभी लोगों ने दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की।

इस अवसर पर आदि गौड़ विप्र समाज, खांडल विप्र समाज, पारीक विप्र समाज, बागड़ा समाज, भार्गव समाज, वैष्णव समाज, दाधीच समाज, सारस्वत समाज, सिखवाल समाज, गुजर गौड़ विप्र समाज, माली ब्राह्मण समाज सहित अन्य सभी विप्र समाज के लोग शामिल हुए।

श्रद्धांजलि सभा के पश्चात बालाजी बाजार स्थित  खांडल विप्र समाज भवन में भगवान परशुराम के मंदिर में महाआरती व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में विप्रजन उपस्थित रहे। आयोजकों ने सभी पधारे हुए विप्रजनों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा के साथ भगवान परशुराम के जयघोष से वातावरण भक्ति में रंग गया।

कुचामन न्यूज: खान मोहल्ले में तीन थानों की पुलिस मौजूदगी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

कुचामन सिटी में दो गुटों में झड़प, सड़क पर बिखरा खून

कुचामन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए निशुल्क लगेज ट्रॉली सुविधा शुरू

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!