
कुचामन न्यूज: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नावां विधानसभा क्षेत्र के कुचामन शहर मंडल की ओर से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर कनोई पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा की साफ-सफाई कर दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। आज मुख्य कार्यक्रम भाजपा कार्यालय, कुचामन शहर में आयोजित हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।


इस अवसर पर जिला महामंत्री गोविंद कुमावत ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने बाल्यकाल से ही सामाजिक भेदभाव का सामना करते हुए संघर्ष की मिसाल पेश की और अपनी योग्यता के बल पर देश को एक सर्वसमावेशी संविधान प्रदान किया।
जयंती कार्यक्रम के संयोजक खेताराम सिसोदिया ने कहा कि बाबा साहब का जीवन हमें ऊंचे आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, अनिल सिंह मेड़तिया (नेता प्रतिपक्ष, नगर परिषद), राधेश्याम गट्टानी (पूर्व अध्यक्ष), ओमप्रकाश सेन, सुशील काबरा, बरखा जैन, कलावती गट्टानी, सुमन सोनी, भंवरलाल चावला, भागीरथ कुमावत, पार्षद नरसीराम कुमावत, तुलसीराम कुमावत, गणेश सोनी, हेमंत पारीक, मनोहर चावला, किशन गुर्जर, श्याम चंदेलिया, गौतम चंदेलिया, मनोज स्नेही, महेश खोखरिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पश्चात अंबेडकर विकास समिति कुचामन सिटी द्वारा निकाली गई विशाल शोभायात्रा का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
कुचामन सिटी में अम्बेडकर जयंती पर भव्य शोभायात्रा
कुचामन के होटल संचालक को डोडा पोस्त तस्करी मामले में 10 साल की सजा
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आदित्य जैन ने बताया सीकर के कुख्यात अपराधी का नाम, गिरफ्तार