
कुचामन न्यूज: पुलिस ने फर्जी ईडी अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस थाना चितावा की टीम ने 16 माह से फरार चल रहे नामजद आरोपी नरेन्द्र कुमार सुण्डा को डूंगरी कलां से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है।


आरोपी पर पुलिस ने पहले ही ₹1000 का इनाम घोषित कर रखा था और वह थाना चितावा के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था।
दरअसल, यह पूरा मामला 28 अक्टूबर 2023 का है। जब पांचवा निवासी हरिशंकर सोनी ने पुलिस थाना चितावा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात युवक अर्टिगा गाड़ी से उनके घर पहुंचे और खुद को ईडी अधिकारी बताते हुए जबरन घर में घुस आए।
आरोपियों ने घर के पुरुषों और महिलाओं को धमकाया, मारपीट की, घर का सामान तितर-बितर कर दिया और सभी के मोबाइल फोन भी छीन लिए। इस घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
पुलिस ने पूर्व में इस मामले में दो अन्य आरोपियों शिवनाथ और सुभाष कुमार कस्वां को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया था। लेकिन मुख्य आरोपी नरेन्द्र कुमार सुण्डा घटना के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया (RPS) एवं वृताधिकारी कुचामन अरविन्द विश्नोई (RPS) के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नरेन्द्र कुमार सुण्डा को डूंगरी कलां से दस्तयाब किया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी नरेन्द्र कुमार सुण्डा (32) पुत्र शिवपाल सुण्डा जाट निवासी बड़ी डूंगरी (किशनगढ़) रेनवाल, जिला जयपुर ग्रामीण का रहने वाला है।
गिरफ्तारी में पुलिस थाना चितावा के उप निरीक्षक एवं थानाधिकारी लीलाराम के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल पुखराज, कांस्टेबल श्रीपाल, रमेश कुमार, दिनेश कुमार और राकेश सामोता का विशेष योगदान रहा।
कुचामन न्यूज: मंत्री विजय सिंह के घर के पास थार की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त जयपुर रैफर
कुचामन न्यूज: प्रशासन नहीं दे पा रहा राजकीय अस्पताल में बिजली, अधिकारी बेखबर
कुचामन न्यूज: अवैध गांजा तस्करी केस में 4 आरोपियों को 20-20 साल की सजा