
कुचामन न्यूज: स्टेशन रोड स्थित पीएम जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज इको क्लब इकाई की ओर से विश्व पृथ्वी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इको क्लब प्रभारी डॉ. भंवरलाल गुगड़ ने की।

इस अवसर पर डॉ. गुगड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी सौरमंडल का एकमात्र ऐसा ग्रह है जहां जीवन संभव है। इसे ‘नीला ग्रह’ भी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि पृथ्वी पर जल, पर्वत, नदियाँ, सागर एवं जैव विविधता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है, परंतु हाल के वर्षों में बढ़ते प्रदूषण और वनों की कटाई के कारण इसका स्वरूप बिगड़ता जा रहा है। अनेक जलीय व स्थलीय जीव-जंतु विलुप्ति की कगार पर हैं।


डॉ. गुगड़ ने वर्षा जल संचयन, प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक, अधिक से अधिक वृक्षारोपण तथा प्रदूषण नियंत्रण के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने “सेव अर्थ – सेव लाइफ” का संकल्प लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने छात्रों को पृथ्वी को प्रदूषणमुक्त रखने की प्रेरणा दी और कहा कि प्रत्येक परिवारजन के नाम एक-एक वृक्ष लगाकर पृथ्वी को हरा-भरा बनाया जाए। अध्यापिका संतोष देथा ने जल संरक्षण पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में भंवरलाल बुल्डक, गोपाल गांधी, दयाराम कलावत, रामस्वरूप चौधरी, हंसा चौहान, सुरज्ञान चौधरी, राज गोठवाल सहित विद्यालय के अनेक शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज: फर्जी ED अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार
कुचामन में चिकित्सा व्यवस्था बेहाल, अस्पताल में सफाई से लेकर बिजली तक सब बदहाल
कुचामन न्यूज: मंत्री विजय सिंह के घर के पास थार की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त जयपुर रैफर