
कुचामन न्यूज: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सामाजिक संस्था महावीर इंटरनेशनल युवा कुचामन सिटी द्वारा एयू बैंक के सौजन्य से तहसील परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए।

गर्मी के इस भीषण मौसम में पक्षियों को राहत देने के उद्देश्य से दाना-पानी की समुचित व्यवस्था की गई।


महावीर इंटरनेशनल की युवा इकाई ने ‘सबको प्यार, सबकी सेवा, जीवो और जीने दो’ के सिद्धांत को आत्मसात करते हुए परोपकार की भावना से यह सेवा कार्य संपन्न किया। इस अवसर पर तहसील परिसर में 20 परिंडे तथा शाकम्भरी माता मंदिर रोड पर ज्ञानचंद कुमार अर्पित पहाडिया परिवार के सौजन्य से 11 परिंडे लगाए गए। संस्था द्वारा इन परिंडों की नियमित देखरेख और दाना-पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी ली गई है।
इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व में लगाए गए पौधों की भी देखरेख की गई एवं उन्हें पानी दिया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व युवा अध्यक्ष वीर आनंद सेठी ने किया।
इस सेवा कार्य में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार गुप्ता, एयू बैंक के क्लस्टर हेड बजरंग शर्मा, मैनेजर विशाल जैन, बैंक के नीरज सैन, प्रतीक गर्ग, देवेंद्र सिंह, नैतिक जैन के साथ कार्यालय से बलवीर, शिवराज सिंह, जितेन्द्र राठौड़, एडवोकेट सुरेन्द्र राठौड़ उपस्थित रहे।
संस्था की ओर से महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल, वीर सुरेश गंगवाल, वीर रतनलाल मेघवाल, करुणा गोयल, वीर राहुल झांझरी, वीर शुभम काला आदि ने “आओ अपना फर्ज निभाएं, प्रकृति का कर्ज चुकाएं” की भावना से सेवा कार्य में सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के अंत में वीर सुभाष पहाडिया ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कुचामन न्यूज: पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर 3.75 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
कुचामन न्यूज: गुरुवार से मिलेगी गर्मी से राहत, बदलेगा डीडवाना-कुचामन का मौसम