Monday, March 10, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: 6 साल की फातिमा और 9 साल के अफजल ने...

कुचामन न्यूज: 6 साल की फातिमा और 9 साल के अफजल ने रखा पहला रोजा

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: रमजान-उल-मुबारक का पवित्र महीना शुरू होते ही पूरे देशभर में इबादत और रोजों का सिलसिला जारी है।

- विज्ञापन -image description

कुचामन शहर में भी बड़े ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चे भी इस पाक महीने में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में मशगूल हैं। रविवार को 6 साल की फातिमा और 9 साल के अफजल ने अपने जीवन का पहला रोजा रखा, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज: आठ साल के मासूम हुमैर ने रखा पहला रोज़ा

- Advertisement - Physics Wallah

बच्चों का हौसला देखते ही बना

छीपा मोहल्ला निवासी मदरसा इस्लामिया सोसायटी के सदस्य मईनुद्दीन शेख के पौत्र और नदीम शेख के बेटे 9 वर्षीय अफजल शेख ने रविवार को पहला रोजा रखा। पूरे दिन बिना कुछ खाए-पिए उन्होंने रोजे की पाबंदियों का पालन किया और शाम को इफ्तार किया। इस मौके पर परिवारजनों और पड़ोसियों ने माला पहनाकर अफजल का हौसला बढ़ाया।

डीडवाना विधायक यूनुस खान ने विकास कार्यों को लेकर सरकार का जताया आभार

इसी तरह कुचामन नगर परिषद क्षेत्र से पार्षद बूंदू अली और अफसाना बेगम की 6 वर्षीय बेटी फातिमा ने भी रमजान के पहले दिन ही रोजा रखकर मिसाल पेश की। इतनी कम उम्र में पूरे दिन रोजा रखने के बाद जब शाम को इफ्तारी का वक्त आया, तो परिवार और पड़ोसियों ने नन्हीं रोजेदार फातिमा का माला पहनाकर सम्मान किया।

कुचामन न्यूज: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

रमजान का महीना सब्र और इबादत का

पार्षद बूंदू अली और मईनुद्दीन शेख ने बताया कि रमजान का महीना रहमतों और बरकतों से भरपूर होता है। इसमें हर मुसलमान को रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करनी चाहिए। इस पाक महीने में रोजे के जरिए इंसान अपने अंदर सब्र और संयम की ताकत पैदा करता है और अल्लाह के करीब जाता है।

कुचामन सिटी में इस बार रमजान के पहले ही दिन बच्चों का जोश और उमंग देखते ही बना। छोटे बच्चों के इस जज़्बे से न केवल परिवारजन बल्कि पूरा मोहल्ला खुश नजर आया।

कुचामन न्यूज: शहर में हो रही नोटों की कालाबाजारी

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!