
डीडवाना न्यूज: स्थानीय गणपति नगर स्थित अमृत कॉलोनी में कुआं खेजड़ी वाले बालाजी मंदिर परिसर में हर्षोल्लास के साथ फागोत्सव का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर भक्तों ने भक्ति और उल्लास के रंगों में सराबोर होकर भगवान बालाजी की आराधना की।


कार्यक्रम की मुख्य विशेषता महिला भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत किए गए भव्य होली के भजन रहे, जिनकी धुन पर श्रद्धालु झूम उठे। भक्तों ने गुलाब के फूलों की वर्षा कर इस उत्सव को और भी पावन व मनोरम बना दिया।
फागोत्सव के दौरान मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आरती के पश्चात उपस्थित भक्तजनों को प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मंजू अग्रवाल, किरण चितलांगिया, कलावती वर्मा, रेखा वर्मा, कंचन सांखला, गंगा कुंपावत, नितिका अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, गोरा वर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज: ग्राम बांसा में हनुमान बेनीवाल बोले- मूर्तियां हटेगी तो सरकार परिणाम भुगतेगी
कुचामन न्यूज: आकाश इंस्टीट्यूट ने कुचामन में नए केंद्र का किया शुभारंभ
कुचामन न्यूज: मीटर रीडर की लापरवाही पर उपभोक्ता को 24,380 रुपये का मुआवजा