Saturday, March 15, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन में जल विभाग कर्मचारी से मारपीट, जलापूर्ति ठप की चेतावनी

कुचामन में जल विभाग कर्मचारी से मारपीट, जलापूर्ति ठप की चेतावनी

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: शहरी जल योजना के तहत कार्यरत विभागीय तकनीकी कर्मचारी जगदीश सिंह (तकनीशियन) के साथ गाली-गलौच और मारपीट की घटना सामने आई है। 

- विज्ञापन -image description

इस मामले में प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तकनीकी मंत्री बलबीर शेखावत ने अधिशासी अभियंता को शिकायत सौंपी।

- विज्ञापन -image description
image description

उन्होंने बताया कि यह घटना 14 मार्च की रात 8:00 बजे की है। जब कर्मचारी जगदीश हाथी टीब्बा जीएलआर से पेयजल सप्लाई बंद कर शहर के अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति की व्यवस्था के लिए जा रहे थे।

इसी दौरान चैजारों का मोहल्ला निवासी शेर सिंह एवं  विजेंद्र सिंह पुत्र धन सिंह ने उन्हें रोक लिया और अपने मोहल्ले में तुरंत जल आपूर्ति शुरू करने का दबाव बनाने लगे।

- Advertisement - Physics Wallah

तकनीकी कर्मचारी ने उन्हें समझाया कि उनके मोहल्ले में एक दिन पहले यानी 13 मार्च को जल आपूर्ति हो चुकी है और अब अगली सप्लाई 15 मार्च को की जाएगी। लेकिन इस पर दोनों व्यक्तियों ने जबरदस्ती उसी वक्त वाल्व खोलने का दबाव बनाया। जब कर्मचारी ने ऐसा करने से इनकार किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और फिर मारपीट पर उतर आए।

दोनों व्यक्ति शराब के नशे में थे। इस दौरान, तकनीकी कर्मचारी को बचाने के लिए आस-पास के लोगों को आना पड़ा और बड़ी मुश्किल से उन्हें वहां से छुड़ाया गया।

इस घटना के बाद जलदाय विभाग के कर्मचारियों में भय का माहौल बन गया है। कर्मचारी अब फील्ड में जाकर वाल्व ऑपरेट करने से डरने लगे हैं। इस भय के कारण जलापूर्ति व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है, जिससे आमजन को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

विभागीय कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई की जाए, ताकि आगे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द से जल्द उचित कदम नहीं उठाए, तो वे मजबूरन जलापूर्ति कार्य बंद करने का निर्णय ले सकते हैं।

नावां न्यूज: मारोठ के मंदिर भूमि का जमीनी विवाद, अधिवक्ता को थाने में बैठाने का विरोध

नागौर और डीडवाना-कुचामन को फिर मिली विकास की सौगात

कुचामन के हॉस्टल में 10वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!