Monday, March 31, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, 35 लाख का लेन-देन, 3 आरोपी गिरफ्तार

कुचामन में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, 35 लाख का लेन-देन, 3 आरोपी गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाने वाले तीन व्यक्तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मिले लैपटॉप में 35 लाख 40 हजार 320 रुपये के लेन-देन का विवरण दर्ज पाया है।

- विज्ञापन -image description

दरअसल, कुचामन सिटी थाना पुलिस ने आसूचना के आधार पर 25 मार्च 2025 को रात करीब 10 बजे जैन कॉलोनी स्थित जगदीश प्रसाद मांधनिया के मकान पर दबिश दी। वहां तीन व्यक्तियों को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में सट्टे की लगाईवाली और खाईवाली करते हुए पकड़ा गया। मौके पर पुलिस ने 14 मोबाइल फोन (8 लीड सहित), 1 लैपटॉप चार्जर, 1 रिकॉर्डर, 1 वाईफाई मॉडेम और विद्युत सप्लाई बोर्ड जब्त किया।

- विज्ञापन -image description
image description
जब्त किए गए मोबाइल और अन्य सामग्री

जब्त लैपटॉप की जांच में 89 एंट्रियां मिलीं, जिनमें 35 लाख 40 हजार 320 रुपये की हार-जीत का हिसाब दर्ज था। गिरफ्तार आरोपियों में जगदीश प्रसाद मांधनिया (53) पुत्र सत्यनारायण महाजन निवासी जैन कॉलोनी घनश्याम (32) पुत्र आनंद अग्रवाल निवासी कामदारों का मोहल्ला और जितेंद्र (48) पुत्र मालचंद शर्मा निवासी मिश्रों की गली, सदर बाजार को गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आईपीएस) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद्र खारिया और वृताधिकारी अरविंद विश्नोई के निकटतम सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में कुचामन सिटी थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 3/4 आरपीजीओ में मामला दर्ज कर लिया गया है।

- Advertisement - Physics Wallah
देर रात कुचामन पुलिस ने दी थी दबिश

पुलिस टीम का योगदान

इस कार्रवाई में थानाधिकारी सतपाल सिंह और उप निरीक्षक शिव सिंह ने नेतृत्व किया। इसके अलावा कांस्टेबल किशन लाल, प्रदीप चौधरी, श्योलाराम, कमलेश कुमार और बनवारी लाल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने जब्त सामग्री को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।

कुचामन न्यूज: सफीक खान की रोहित गोदारा से फिरौती की बातचीत आई सामने

कुचामन सिटी में पुलिस की दबिश, सट्टा कारोबार का पर्दाफाश

कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई रूपेंद्रपाल उर्फ विक्की को हाईकोर्ट से जमानत

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!