
कुचामन न्यूज: शहर में चल रहे अष्टम श्याम फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार एकादशी को भव्य निशान यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने हाथों में निशान लेकर पूरे भक्तिभाव के साथ यात्रा में भाग लिया।


सुबह सवा 9 बजे चारभुजा मंदिर से यात्रा का शुभारंभ हुआ। पलटन गेट, गोल प्याऊ, सेवा समिति की गली, न्यू कॉलोनी और स्टेशन रोड से होते हुए भक्तजन बाबा श्याम के मंदिर तक पहुंचे। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और श्याम बाबा के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।
बाबा के दरबार में पहुंचते ही भक्तों ने निशान अर्पित किए और श्रद्धा भाव से शीश नवाया। भक्ति संगीत की गूंज के बीच महाआरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
महोत्सव के तहत सोमवार रात सवा 8 बजे गौशाला स्थित श्याम मंदिर परिसर में श्याम कीर्तन होगा, जिसमें प्रसिद्ध गायिका आरती बुगालिया भजन संध्या की प्रस्तुति देंगी।
मंगलवार सुबह सवा 10 बजे महायज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें भक्तगण आहुति अर्पित करेंगे। इसके बाद महाप्रसाद भंडारे के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा। तीन दिनों से चल रहे इस भक्ति पर्व में श्रद्धालुओं ने पूरे जोश और आस्था के साथ भाग लिया।
कुचामन न्यूज: ग्राम बांसा में हनुमान बेनीवाल बोले- मूर्तियां हटेगी तो सरकार परिणाम भुगतेगी
कुचामन न्यूज: मीटर रीडर की लापरवाही पर उपभोक्ता को 24,380 रुपये का मुआवजा
डीडवाना न्यूज: भिड़ंत के बाद बस में लगी आग, बाइक सवार की मौत