
कुचामन न्यूज: प्रदेशभर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इसी क्रम में श्याम छात्रावास, कुचामन सिटी के विद्यार्थियों ने परीक्षा से पहले विशेष पूजा-अर्चना कर मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया।

शनिवार सुबह छात्रावास के विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर, दुपट्टा पहनकर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और अपनी परीक्षाओं में सफलता की प्रार्थना की। परीक्षा केंद्र जाने से पहले सभी विद्यार्थियों के चेहरे पर उत्साह और आत्मविश्वास झलक रहा था।


इस अवसर पर छात्रावास संरक्षक हीराराम महला, निदेशक गिरधारी महला, सचिव जयप्रकाश शेषमा, संस्था प्रभारी कानाराम चौधरी और मोटिवेशन प्रभारी डॉ. कमल कांत डोडवाडिया ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने परीक्षार्थियों को दुपट्टा पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और प्रेरणादायक संदेश दिए।
गौरतलब है कि श्याम छात्रावास शिक्षा के क्षेत्र में अपनी बेहतरीन उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। यहां के विद्यार्थी हर वर्ष शत-प्रतिशत परिणाम देते आ रहे हैं। छात्रावास की विशेषता यह भी है कि यह शहर की प्रमुख शिक्षण संस्थाओं के निकट स्थित है और यहां का वातावरण अध्ययन के लिए अत्यंत अनुकूल है।
कुचामन में आकाश इंस्टीट्यूट का शुभारंभ 9 मार्च को
नावां न्यूज: पुलिसकर्मी को डंपर से कुचलने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
नावां न्यूज: बजरी खननकारियों का आतंक, पुलिस को दी डंपर ऊपर चढ़ाने की धमकी