
कुचामन न्यूज: राजकीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय कुचामन सिटी के नवीन भवन का लोकार्पण राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग राज्यमंत्री एवं नावां विधायक विजय सिंह चौधरी ने 27 मार्च को फीता काटकर किया।

लोकार्पण से पूर्व पंडित मेघराज शास्त्री द्वारा विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करवाई गई।
भगवान का स्मरण कर विजय सिंह चौधरी ने इस अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित पशु चिकित्सालय का शुभारंभ किया।


मंत्री के साथ कई गणमान्य हुए शामिल
लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री के साथ डॉ. वीके गुप्ता, पूर्व चेयरमैन राधेश्याम गट्टाणी, गोविंद कुमावत, डॉ. गोविंद राम चौधरी, मूलचंद बागड़ा उपस्थित रहे। इसके अलावा खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल, बाबूलाल कुमावत, सुरेश सिखवाल, बरखा रानी पाटनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और शहरवासी मौजूद रहे।
2.50 करोड़ की लागत से तैयार हुआ आधुनिक चिकित्सालय
यह भवन 2.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है। उपनिदेशक डॉ. गोविंदराम चौधरी ने बताया कि यह पशु चिकित्सालय जिले का सबसे बड़ा और आधुनिक सुविधाओं से युक्त केंद्र होगा। इस बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में पशुपालकों को विभिन्न आधुनिक सेवाएं मिलेंगी, जिनमें जटिल शल्य चिकित्सा के लिए आधुनिक सर्जरी कक्ष, पैथोलॉजी लैब, 24×7 आपातकालीन चिकित्सा सुविधा, समयबद्ध टीकाकरण, प्रसव सहायता, पशु पोषण और आहार परामर्श जैसी सेवाएं शामिल हैं।
पशुपालकों को मिलेगा बड़ा लाभ
डॉ. चौधरी ने बताया कि इस पशु चिकित्सालय का उद्देश्य क्षेत्र के पशुपालकों को बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। इसके शुरू होने से पशुपालन व्यवसाय को नई गति मिलेगी और पशुपालकों को घर के पास ही बहुआयामी सेवाएं मिल सकेंगी। लोकार्पण कार्यक्रम कन्या महाविद्यालय के पास, पदमपुरा रोड, कुचामन सिटी में आयोजित हुआ।
कुचामन में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, 35 लाख का लेन-देन, 3 आरोपी गिरफ्तार
कुचामन नगर परिषद में सफाई पर चर्चा, तूतू-मैंमैं में जनता की समस्या अनसुनी
कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई रूपेंद्रपाल उर्फ विक्की को हाईकोर्ट से जमानत