
कुचामन न्यूज: शहर में गणगौर पर्व की धूम शुरू हो गई है। घर-घर में गणगौर के गीत गूंज रहे हैं। कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने की कामना कर रही हैं।

वहीं नवविवाहिताएं और महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की प्रार्थना कर रही हैं। यह पर्व पूरे 16 दिनों तक मनाया जाएगा।


शहर के हर गली-मोहल्ले से नवविवाहित महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सोलह श्रृंगार कर बैंड-बाजे के साथ मंगल कलश लेकर निकल रही हैं। इसी क्रम में आज शहर के पोस्ट ऑफिस के पास से सैकड़ों महिलाओं ने बैंड-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। महिलाएं कनोई पार्क पहुंचकर गणगौर की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर उत्सव मना रही हैं।
इस आयोजन में मधु अग्रवाल, संतोष मोर, राधा शेख, संतोष शेख, शीतल मीठड़ी वाला, सेवदा परिवार, केशू जी स्वीट्स परिवार, नेहा, राधिका, आशा, संतोष कुमावत सहित कई परिवारों ने भाग लिया और गणगौर पूजा में श्रद्धा पूर्वक भागीदारी निभाई।
कुचामन में साइबर फ्रॉड के मामले में केरल से पकड़े गए आरोपी
कुचामन न्यूज: मंत्री विजय सिंह चौधरी ने किया बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का लोकार्पण
कुचामन में ऑनलाइन सट्टा पकड़ा, 35 लाख का लेन-देन, 3 आरोपी गिरफ्तार