
कुचामन न्यूज: परम पूज्य आचार्य विधासागर महाराज के सुशिष्य, अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी अर्ह ध्यान योग के प्रणेता मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ नागौरी मंदिर में हुए कलशाभिषेक एवं शांतिधारा के पश्चात श्रावकों के आग्रह पर कुचामन किले के दर्शन हेतु पहुंचे।

मुनि ने किले की विशेषताओं को सराहा और वहाँ उपस्थित श्रद्धालुओं को अर्ह ध्यान योग का अभ्यास कराया।


कुचामन न्यूज: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
धार्मिक आयोजन एवं प्रवचन
नागौरी मंदिर परिसर में स्थित चिन्मय संत निवास में मुनि के प्रवचन से पूर्व आचार्य का चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन का पुण्य अवसर श्राविका सुशीला पाटनी परिवार (आर. के. मार्बल) को प्राप्त हुआ। साथ ही, मुनि के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य संतोष कुमार, प्रवीण कुमार, विपिन कुमार पहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ।
डीडवाना विधायक यूनुस खान ने विकास कार्यों को लेकर सरकार का जताया आभार
अपने प्रवचन में मुनि ने बताया कि भगवान ऋषभदेव के पुत्र भरत के नाम पर ही हमारे देश का नाम “भारत” पड़ा। यह हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राजा-महाराजा अपने राज्य की सुरक्षा के लिए परकोटे बनवाते थे, उसी प्रकार सभी को अपने जीवन में धर्म और ध्यान का परकोटा खड़ा करना चाहिए।
कुचामन न्यूज: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
श्रद्धालुओं की भक्ति व सम्मान
सीकर, मकराना, पाँचवा, कुकनवाली के सकल दिगंबर जैन समाज के श्रद्धालुओं ने मुनि को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। कुचामन जैन समाज की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने मुनि से प्रवास का आग्रह करते हुए श्रीफल समर्पित किया।
पूर्व संध्या पर प्रतिष्ठाचार्य शुभम भैया व पंडित अजय शास्त्री द्वारा वर्धमान स्तोत्र पाठ की भव्य आरती 64 दीपों से की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंच संचालन प्रतिष्ठाचार्य शुभम भैयाजी एवं अशोक झांझरी द्वारा किया गया।