
कुचामन न्यूज: राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 2025-26 के बजट पर चर्चा के बाद डीडवाना-कुचामन और नागौर जिलों के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं।

इन घोषणाओं में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शहरी विकास की योजनाएं शामिल हैं, जो इन क्षेत्रों के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।


डीडवाना-कुचामन जिले के लिए विकास योजनाएं
डीडवाना-कुचामन जिले में बिजली व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए थेबड़ी गांव में 33 केवी जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) स्थापित किया जाएगा। इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता बेहतर होगी और आमजन को निर्बाध बिजली मिल सकेगी।
सड़क निर्माण के तहत कसनाऊ स्टेट हाईवे से ढेहरी, तरनाऊ, मेरवास होते हुए माताजी तक 20 किमी. सड़क के चौड़ीकरण के लिए 21 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा, डेगाना उपखंड के चुई से खिंवताना तक 5 किमी. सड़क के निर्माण के लिए 1.53 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इन परियोजनाओं से जिले में परिवहन सुविधाओं को और मजबूती मिलेगी।
शहरी विकास के तहत खाटू खुर्द को नगरपालिका का दर्जा देने की घोषणा की गई है, जिससे क्षेत्र में नगरपालिकाओं द्वारा संचालित सुविधाओं का विस्तार होगा। साथ ही, जिले के मुख्यालय पर जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) की स्थापना की जाएगी, जिससे खनिज संपदा से मिलने वाले राजस्व को जिले के विकास कार्यों में लगाया जा सकेगा।
नागौर जिले के लिए विकास कार्य
नागौर जिले में भी सड़क निर्माण और बाईपास परियोजनाओं पर जोर दिया गया है। मेड़ता उपखंड में जसनगर के 5 किमी. बाइपास के निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा, मेड़ता शहर की प्रमुख सड़कों के विकास के लिए 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
इसके साथ ही, जायल उपखंड में दोतिणा से सिलारियां, ढेहरी, फरड़ोद, मेरवास, दुगस्ताऊ, धानणी होते हुए तंवरा तक 40 किमी. सड़क के निर्माण के लिए 16 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इन सड़क परियोजनाओं से आवागमन सुगम होगा और ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी नागौर जिले को नई सौगात मिली है। भोजास और माडपुरा उप-स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा, जिससे इन इलाकों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वहीं, महेशपुरा और सोननगर में नए उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा भी की गई है।
शहरी विकास को गति देने के लिए रियांबड़ी को नगरपालिका बनाने की घोषणा की गई है। इससे क्षेत्र में सफाई, जल आपूर्ति, सड़क रोशनी और अन्य नगरपालिकीय सुविधाओं में सुधार होगा।
कुचामन में होलिका दहन की तैयारी शुरू, आज आधी रात को होगा दहन