Friday, November 7, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: लॉयन्स क्लब द्वारा टीबी मरीजों में हेल्थ किट्स का वितरण

कुचामन न्यूज: लॉयन्स क्लब द्वारा टीबी मरीजों में हेल्थ किट्स का वितरण

- विज्ञापन -image description
IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज: सेठ राधाकृष्ण सारड़ा राजकीय चिकित्सालय परिसर में लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी द्वारा टीबी की रोकथाम एवं जागरूकता अभियान के तहत 55 हेल्थ किट्स का वितरण किया गया।

- विज्ञापन -image description
image description

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री वी.के. गुप्ता, क्लब अध्यक्ष लॉयन मनोज अग्रवाल, पीआरओ लॉयन हेमराज पारीक, क्लब सचिव लॉयन कृष्ण कुमार, लॉयन मनोहर पारीक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

- विज्ञापन -image description

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों को टीबी संक्रमण से बचाव के उपाय, स्वच्छता का महत्व एवं सही उपचार की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि नियमित उपचार और जागरूकता से टीबी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। क्लब अध्यक्ष लॉयन मनोज अग्रवाल ने कहा कि लॉयन्स क्लब समय-समय पर स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कर समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी.के. गुप्ता ने लॉयन्स क्लब के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियान से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा और लोग स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग होंगे।

- Advertisement -ishan

कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंद मरीजों को 55 हेल्थ किट्स वितरित की गईं, जिनमें मास्क, पोषण संबंधी सामग्री एवं स्वच्छता से जुड़ी आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब के सदस्य एवं स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।

कुचामन न्यूज: सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर एवं अधिकारी के लिए भर्ती

कुचामन न्यूज: मीटर रीडर की लापरवाही पर उपभोक्ता को 24,380 रुपये का मुआवजा

नावां न्यूज: बजरी खननकारियों का आतंक, पुलिस को दी डंपर ऊपर चढ़ाने की धमकी

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!