Sunday, November 9, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: नगरपरिषद साधारण सभा बैठक, सफाई व्यवस्था पर होगी चर्चा

कुचामन न्यूज: नगरपरिषद साधारण सभा बैठक, सफाई व्यवस्था पर होगी चर्चा

- विज्ञापन -image description
IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज: नगरपरिषद कुचामन सिटी (डीडवाना-कुचामन) की साधारण सभा की बैठक 26 मार्च 2025 को सांय 4:15 बजे नगरपरिषद सभा भवन में आयोजित होगी

- विज्ञापन -image description
image description

बैठक में मुख्य रूप से शहर की सफाई व्यवस्था पर विचार किया जाएगा।

- विज्ञापन -image description

स्कूलों के पास फैला कचरा, बच्चों की सेहत को खतरा

शहर में सबसे चिंताजनक स्थिति स्कूलों के आसपास की है, जहां नालियों की सफाई के बाद निकला कीचड़ और कचरा सड़कों पर पड़ा रहता है। इससे छात्र-छात्राओं को आवागमन में परेशानी होती है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। हजारों बच्चों की सेहत खतरे में है, प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

नालियों की सफाई के बाद सड़कें कचरे का अड्डा

सफाईकर्मी नालियां तो साफ कर देते हैं। महीने में 4 बार लेकिन निकलने वाला कचरा सड़कों पर छोड़ दिया जाता है। हफ्तों तक पड़े रहने वाले इस कचरे से दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कई जगहों पर तो कूड़ेदान की व्यवस्था ही नहीं है, जिससे खाली प्लाटों में लोग कचरा फेंक देते हैं या जला देते हैं। इससे न केवल पर्यावरण दूषित हो रहा है, बल्कि आसपास के रहवासियों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।

- Advertisement -ishan

बैठक में सफाई समस्या पर मंथन होगा

बैठक की सूचना नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, राजस्थान सरकार में मंत्री विजय सिंह चौधरी, सभापति आसिफ खान, उपसभापति हेमराज चांवला, नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह सहित अन्य संबंधित सदस्यों को दी जा चुकी है।

इस बैठक में सफाई व्यवस्था में सुधार और स्कूलों के आसपास सफाई सुनिश्चित करने पर ठोस रणनीति बनाने पर चर्चा होगी।

कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई रूपेंद्रपाल उर्फ विक्की को हाईकोर्ट से जमानत

कुचामन रेलवे स्टेशन पर नाम मात्र डेवलपमेंट, पानी तक उपलब्ध नहीं

कुचामन न्यूज: सफीक खान की रोहित गोदारा से फिरौती की बातचीत आई सामने

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!