Monday, May 19, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई रूपेंद्रपाल उर्फ विक्की को हाईकोर्ट से...

कुचामन न्यूज: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई रूपेंद्रपाल उर्फ विक्की को हाईकोर्ट से जमानत

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज: राजस्थान हाईकोर्ट ने गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के छोटे भाई रूपेंद्र पाल सिंह उर्फ विक्की को 2015 के गुमानाराम मर्डर केस में बड़ी राहत दी है।

- विज्ञापन -image description

हाईकोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके और 25-25 हजार की दो जमानतों पर रिहाई के आदेश दिए हैं। यह फैसला न्यायाधिपति कुलदीप माथुर की बेंच ने सुनाया।

- विज्ञापन -image description
image description
रूपेंद्र पाल सिंह उर्फ विक्की

दरअसल, 2014 में बीकानेर जेल में कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह पर हमला हुआ था, जिसमें दो हमलावरों के साथ उसके साथी बलवीर बानूड़ा की भी हत्या कर दी गई थी। इस घटना से जुड़े 2015 के गुमानाराम हत्याकांड में रूपेंद्र पाल पर आरोप लगाए गए थे। आरोप था कि गुमानाराम के भाई हनुमानाराम ने आनंदपाल पर हमला करने के लिए हथियार पहुंचाए थे, इसी रंजिश में गुमानाराम की हत्या कर दी गई।

8 साल तक जेल में रहने के बाद हाईकोर्ट ने पाया कि पुलिस इस मामले में रूपेंद्र पाल के खिलाफ कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाई। 87 में से सिर्फ 36 गवाहों के बयान हुए और गवाह बार-बार अपने बयान बदलते रहे। यहां तक कि जांच अधिकारी भी गवाही के लिए पेश नहीं हुए। इसी आधार पर हाईकोर्ट ने अन्य अभियुक्तों, जितेंद्र सिंह और देवेंद्रपाल को मिली जमानत को ध्यान में रखते हुए और 8 वर्षों की लंबी न्यायिक हिरासत को देखते हुए जमानत मंजूर कर ली।

- Advertisement - Physics Wallah

रूपेंद्र पाल सिंह पर डीडवाना, लाडनूं, जसवंतगढ़, सरदारशहर सहित कई जिलों में हत्या, अपहरण, मारपीट और आर्म्स एक्ट से जुड़े एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह 2016 से पहले फरार था, लेकिन गिरफ्तारी के बाद से हाई-सिक्योरिटी जेल में बंद है। यहां तक कि 2017 में आनंदपाल एनकाउंटर के बाद दाह संस्कार में शामिल होने की भी उसे इजाजत नहीं दी गई थी। वर्तमान में वह दौसा के श्यालावास जेल में बंद है।

कुचामन न्यूज: सफीक खान की रोहित गोदारा से फिरौती की बातचीत आई सामने

कुचामन न्यूज: प्राचीन धरोहरों पर कब्जा करने की कोशिश, थाने में दी रिपोर्ट

कुचामन न्यूज: महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सारिका चौधरी से एक्सक्लूसिव बातचीत

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!