Monday, March 10, 2025
Homeकुचामनसिटीपरबतसर न्यूज: 5600 वर्गमीटर में बोई गई अवैध अफीम की फसल जब्त

परबतसर न्यूज: 5600 वर्गमीटर में बोई गई अवैध अफीम की फसल जब्त

- विज्ञापन -image description

परबतसर न्यूज: डीडवाना-कुचामन जिले की पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और खेती के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 

- विज्ञापन -image description

पुलिस थाना परबतसर की टीम ने ग्राम बांसडा में छापेमारी कर 5600 वर्गमीटर क्षेत्र में फैली अवैध अफीम की फसल को जब्त किया। 

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

78611 हरे अफीम के पौधे व एक ट्रैक्टर जब्त

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बांसडा के पहाड़ी क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध अफीम की खेती की जा रही है।

- Advertisement - Physics Wallah

इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, I.P.S. के निर्देशन में व अति. पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन, R.P.S. तथा वृताधिकारी भवानीसिंह, R.P.S. के सुपरविजन में थाना परबतसर की टीम ने मौके पर छापा मारा।

छापे के दौरान नौरताराम पुत्र उदाराम के कब्जे वाले खेत में 78611 हरे अफीम के पौधे पाए गए। साथ ही, खेती में प्रयुक्त एक मेसी ट्रैक्टर भी जब्त किया गया।

कुचामन न्यूज़: पुलिस ने मोबाइल टावर चोरों से किया 35 लाख का सामान बरामद

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले में अभियुक्त पांचुराम (25) पुत्र चंदाराम गुर्जर निवासी अरठ को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अन्य अभियुक्त फरार हो गए। इस प्रकरण की अग्रिम जांच निरीक्षक सुरेश कुमार, थानाधिकारी मकराना द्वारा की जा रही है।

कुचामन न्यूज: शहर में हो रही नोटों की कालाबाजारी

फरार अभियुक्तों की तलाश जारी

गिरफ्तार अभियुक्त पांचुराम ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह इस अवैध अफीम की खेती को अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर कर रहा था। पुलिस ने फरार अभियुक्तों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश तेज कर दी गई है।

फरार अभियुक्तों में भंवराराम जाट पुत्र रामुराम और हेमाराम जाट पुत्र रुधाराम निवासी जुसरी (मकराना) शामिल हैं। इसके अलावा नौरताराम पुत्र उदाराम गुर्जर निवासी बांसडा (परबतसर) भी फरार है।

पुलिस की टीम इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कुचामन न्यूज़: मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान

पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस कार्रवाई को सफल बनाने में पुलिस थाना परबतसर के कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई। टीम का नेतृत्व थानाधिकारी जगदीश मीणा ने किया।

उनके साथ उप निरीक्षक मुन्नालाल विश्नोई, हेड कांस्टेबल फारूख अली, राजेन्द्र, तथा कांस्टेबल कमलेश कुमार, अजयसिंह, भागुराम, करणसिंह, संदीप कुमार, देवलाल, राजेश कुमार, भंवरलाल, रूपाराम, सेठीलाल, हितेश, घनश्याम, भंवराराम, राजुराम, चर्मेन्द्र एवं महिला कांस्टेबल रुकमणी ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कुचामन में 32 करोड़ की लागत से नया जिला चिकित्सालय, मंत्री विजय सिंह ने किया शिलान्यास

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!