
डीडवाना न्यूज: विधायक यूनुस खान ने सदन में जारी गतिरोध पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह बस अहंकार की लड़ाई है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे को निपटाने में लगे हैं।

डीडवाना विधायक यूनुस खान ने वक्फ संपत्तियों की आय पर सरकार से जवाब मांगा


उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सदन को सुचारू रूप से चलाना सरकार की जिम्मेदारी है, केवल बयानों से यह संभव नहीं होगा। जितनी जिम्मेदारी सरकार की है, उतनी ही विपक्ष की भी है। यह पूरा विवाद दोनों पक्षों के अहंकार का परिणाम है। उन्होंने कहा कि एक मंत्री (अविनाश गहलोत) को सवाल का जवाब देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने “दादी-नानी” की बातें शुरू कर दीं।
कुचामन न्यूज: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
उन्होंने आगे कहा कि इस विवाद में मंत्री को माफी मांगनी चाहिए, और विपक्ष की उत्तेजना भी गलत थी। दोनों पक्ष अपनी गलती छुपाने के लिए सदन का दुरुपयोग कर रहे हैं।
“साल में केवल 20-25 दिन ही सदन चलता है। अगर इन दिनों को भी पक्ष-विपक्ष की लड़ाई में बर्बाद कर दिया जाएगा, तो जनता की समस्याओं का क्या होगा?”
उन्होंने कहा कि “सरकार और विपक्ष दोनों में कुछ लोग एक-दूसरे को निपटाने में लगे हैं। अगर निपटाना ही है, तो अगले चुनाव में निपटा देना, लेकिन सदन का गलत इस्तेमाल मत करो।”
कुचामन न्यूज़: पुलिस ने मोबाइल टावर चोरों से किया 35 लाख का सामान बरामद
डोटासरा- मुझे 5 साल के लिए टर्मिनेट करो
कांग्रेस विधायक आज भी सदन का हिस्सा नहीं हैं और विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि “चाहे मुझे पांच सालों तक टर्मिनेट कर दो, लेकिन सदन को चलने दो। मैंने तो खेद भी प्रकट कर दिया, लेकिन मीडिया की खबरों के आधार पर सदन चलाना और अपमान करना सही नहीं है। अध्यक्ष का अहंकार इस गतिरोध की वजह है।”
कुचामन न्यूज: शहर में हो रही नोटों की कालाबाजारी
वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार विपक्ष को अपनी बात रखने का मौका नहीं देना चाहती। “मैंने मुख्यमंत्री से भी बात की, लेकिन सरकार की तरफ से गतिरोध तोड़ने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा।”
सड़क पर कांग्रेस विधायकों की ‘विधानसभा’
बता दें कि प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायकों ने सड़क पर अपनी एक अलग विधानसभा चलाई, जिसमें घनश्याम मेहर को अध्यक्ष की भूमिका दी गई और विधानसभा की तर्ज पर सवाल-जवाब किए गए। वहीं, आज सदन की कार्यवाही जारी रही।
कुचामन में 32 करोड़ की लागत से नया जिला चिकित्सालय, मंत्री विजय सिंह ने किया शिलान्यास