
कुचामन न्यूज: धर्मनगरी कुचामन सिटी में आज जैन समाज के लिए अत्यंत हर्ष का विषय रहा जब आचार्य विद्यासागर महाराज के सुशिष्य, अर्ह ध्यान योग प्रणेता परम पूज्य मुनि प्रणम्य सागर महाराज, मुनि विश्वाक्ष सागर महाराज एवं क्षुल्लक अनुनय सागर का ससंघ भव्य मंगल प्रवेश हुआ।

नावां न्यूज: स्कूल बस और कमांडर में जोरदार भिड़ंत, 8 बच्चों सहित 12 लोग घायल


जुलूस मंगलीदेवी स्कूल, एसबीआई बैंक, लॉयन सर्किल, गोल प्याऊ होते हुए जिनेश्वरदास दिगंबर जैन विद्यालय ट्रस्ट प्रांगण पहुंचा। नगर के श्रद्धालुओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मुनि संघ का भव्य स्वागत किया।
नागौरी मंदिर के अध्यक्ष विनोद झांझरी ने बताया कि राज्य के राजस्व मंत्री, सैनिक कल्याण मंत्री, उप नियोजन मंत्री, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राधेश्याम गट्टानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबुलाल कुमावत, श्यामसुंदर मंत्री सहित सर्व समाज के गणमान्य लोगों ने महाराज का पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद लिया।
कुचामन न्यूज: शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव
जुलूस में धोद, कुकनवाली, पांचवा, मारोठ, नावां, कुचामन सहित विभिन्न स्थानों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और आचार्य एवं मुनि संघ के जयघोषों से वातावरण को गुंजायमान किया।
विशेष धार्मिक अनुष्ठान एवं प्रवचन
संस्था सचिव संजय सेठी ने बताया कि इस अवसर पर आचार्य का चित्र अनावरण एवं जिनवाणी भेंट का सौभाग्य संतोष कुमार, प्रवीण कुमार, विपिन कुमार पहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ। वहीं, आचार्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं मुनि के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य कमलकुमार, कैलाशचंद, निर्मल कुमार पांड्या परिवार को मिला।
कुचामन न्यूज: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला, आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
संस्था के कोषाध्यक्ष अभिषेक काला ने बताया कि धर्मसभा में मुनि ने अहिंसा के मार्ग को अराजकता और आतंकवाद से मुक्ति का उपाय बताया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत का नाम भगवान आदिनाथ के पुत्र भरत के नाम पर पड़ा।
धर्मसभा में अजमेरी मंदिर, महावीर मंदिर, जैन स्कूल, जैन वीर मंडल सहित नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी, व्यापारी, शिक्षाविद, पत्रकार और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंच संचालन सुभाष रावंका और अशोक झांझरी ने किया।
कुचामन न्यूज: शहर में हो रही नोटों की कालाबाजारी
कल होगा विशेष प्रवचन
मुनि का अर्हं योग पर विशेष प्रवचन कल प्रातः 9 बजे जिनेश्वरदास दिगंबर जैन विद्यालय, पलटन गेट पर आयोजित होगा।