
कुचामन न्यूज़: शहर में आज बादल छाए रहे और तेज ठंडी हवाओं ने मौसम को पूरी तरह बदल दिया। कुछ दिनों पहले जहां अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं आज यह गिरकर 24 डिग्री पर आ गया।

कुचामन न्यूज़: राज्य स्तरीय कुमावत प्रीमियर लीग 2025 का शहर में होगा आयोजन



शाम करीब 5:30 बजे हुई बारिश ने ठिठुरन और बढ़ा दी। आज का अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रहने की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम के इस अचानक बदलाव से लोगों में सर्दी-जुकाम जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कुछ दिन पहले गर्मी महसूस होने पर लोगों ने अपने सर्दी के कपड़े रख दिए थे, लेकिन अब फिर से कंबल और स्वेटर निकल आए हैं।
डीडवाना-कुचामन को बजट में मिली कई सौगातें
मौसम में यह बदलाव एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हो रहा है। राजस्थान के अजमेर, जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभागों के कई जिलों में भी बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं बारिश भी दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश में ठंडी हवाएं चलने के साथ बादल छाए रहेंगे
कुचामन न्यूज़: बजट में कुचामन को मिली नई रिंग रोड और नावां को मिला नया नगरपालिका भवन