Sunday, April 20, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: पुलिस ने मोबाइल टावर चोरों से किया 35 लाख का...

कुचामन न्यूज़: पुलिस ने मोबाइल टावर चोरों से किया 35 लाख का सामान बरामद

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: डीडवाना-कुचामन पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावर की RRU मशीन (Remote Radio Unit) और अन्य टावर उपकरण सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -image description

जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये है। इनके द्वारा उपयोग की गई हुंडई कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज़: चितावा में अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस की दबिश, एक गिरफ्तार

यह कार्रवाई हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.), पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशन में, नेमीचंद खारिया (आर.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन और अरविंद विश्नोई, वृत्ताधिकारी कुचामनसिटी के निकटतम सुपरविजन में, सतपाल सिंह, थानाधिकारी कुचामन के नेतृत्व में की गई।

- Advertisement - Physics Wallah

जानकारी के मुताबिक,

23 फरवरी को पुलिस थाना कुचामन सिटी की टीम—गजेंद्र सिंह, रोहिताश (हेड कांस्टेबल), छोटूराम, कमलेश, केशाराम (कांस्टेबल) और सरकारी वाहन चालक भंवराराम—प्रकरणों में फरार एवं संदिग्ध आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध हुंडई कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक पुलिस को देखकर वाहन को रसाल गांव की ओर भगा ले गया।

कुचामन में 32 करोड़ की लागत से नया जिला चिकित्सालय, मंत्री विजय सिंह ने किया शिलान्यास

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा किया और रास्ते में उसे रोक लिया। कार में तीन व्यक्ति सवार थे, जिनमें से दो को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपी एवं पूछताछ में खुलासा

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान रामूराम (26) पुत्र मोडूराम जाट, निवासी बडू (गच्छीपुरा) और प्रदीप (20) पुत्र शंकरलाल प्रजापत, निवासी चांदारूण (डेगाना) के रूप में हुई।

पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर पीछे की सीट और डिग्गी में कुछ मशीनें, एक कार्टून और एक प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर दोनों ने कबूल किया कि वे गांवों में लगे मोबाइल टावरों से RRU मशीन और अन्य उपकरण चोरी कर उन्हें जयपुर और दिल्ली में ऊंचे दामों पर बेचते थे।

डीडवाना-कुचामन को बजट में मिली कई सौगातें

दोनों आरोपी चोरी का सामान बेचने के लिए जयपुर जा रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा। वाहन से अलग-अलग नंबर प्लेट भी बरामद हुईं। चोरी का सामान पाए जाने के कारण दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!