Monday, March 10, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: मुनिसुव्रतनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक एवं अस्थायी वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव...

कुचामन न्यूज: मुनिसुव्रतनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक एवं अस्थायी वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: प्राचीन दिगंबर जैन नागौरी मंदिर प्रांगण में मुनिसुव्रतनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक अवसर पर भव्य अस्थायी वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया।

- विज्ञापन -image description

यह महोत्सव आचार्य विद्यासागर महाराज के परम आशीर्वाद, अभिनवाचार्य समय सागर महाराज के आशीर्वाद एवं अर्हं योग प्रणेता पूज्य मुनि प्रणम्य सागर महाराज की मंगल प्रेरणा से संपन्न हुआ।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज़: पुलिस ने मोबाइल टावर चोरों से किया 35 लाख का सामान बरामद

- Advertisement - Physics Wallah

इस अवसर पर जिनेंद्र देव की प्रतिमाओं को अस्थायी वेदियों में विराजमान करने के लिए शांति विधान का आयोजन प्रतिष्ठाचार्य पं. अमित भैया (वास्तु), इंदौर के सानिध्य में किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्तिभाव से भाग लिया।

महोत्सव के तहत प्रातः 7 बजे मंगलाष्टक, दिग्बंधन, अभिषेक, शांतिधारा, मुनिसुव्रतनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पूजन, देव आज्ञा, हॉल शुद्धि, जाप्य संकल्प, विनायक यंत्र पूजन एवं वेदी शुद्धि सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इस दौरान भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला। शांतिधारा करने का सौभाग्य कमलकुमार-गुणमाला पाण्ड्या को प्राप्त हुआ, वहीं सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य विमलचंद-सुमन झांझरी को मिला। 

कुचामन न्यूज: शहर में हो रही नोटों की कालाबाजारी

कुबेर इंद्र के रूप में ओमप्रकाश-किरण झांझरी ने भाग लिया, जबकि अष्टकुमारी बनने का सौभाग्य शची, धनश्री, नीतू, ममता झांझरी, भारती गंगवाल और मीरा पाण्ड्या को प्राप्त हुआ।

महोत्सव में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और धर्मलाभ प्राप्त किया। पूरे आयोजन के दौरान भक्तिभाव का वातावरण बना रहा और श्रद्धालु धर्मानुष्ठानों में पूरी आस्था के साथ शामिल हुए। इस विशेष आयोजन के चलते मंदिर परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया।

कुचामन में 32 करोड़ की लागत से नया जिला चिकित्सालय, मंत्री विजय सिंह ने किया शिलान्यास

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!