
कुचामन न्यूज़: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हिराणी में आज भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) जयपुर के तत्वावधान में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्हें दो-दो के समूह में विभाजित किया गया। प्रत्येक समूह ने विभिन्न विषयों पर मानक तैयार किए, जिससे विद्यार्थियों में गुणवत्ता और मानकों की समझ विकसित करने की प्रेरणा मिली।

कुचामन न्यूज़: सूने मकान में लाखों के गहने और नकदी चोरी
विद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा एक मेंटर नियुक्त किया गया है। विज्ञान संकाय के भगवान सहाय (व्याख्याता) ने इस आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं स्टाफ को BIS APP के माध्यम से बाजार में उपलब्ध उत्पादों की गुणवत्ता और प्रमाणन की जांच करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, उन्होंने मोबाइल से जुड़ी साइबर सुरक्षा और उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।
कुचामन न्यूज़: जिलिया के ज्ञानाराम रणवा का आरडीसी में चयन के बाद भव्य स्वागत
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र ने प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए और सभी विद्यार्थियों को BIS APP का अधिकतम लाभ उठाने एवं इस जागरूकता को अपने घर-परिवार तक पहुंचाने की अपील की।
विजेता विद्यार्थियों की नाम: एकता (12वीं), कंचन (12वीं), सोनू (9वीं), खुशबू कुमावत (9वीं), शिपा (12वीं), किरण मेघवाल (12वीं), रेखा कुमावत (11वीं), कंचन (11वीं)
मकराना न्यूज़: खून बेचने वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग
इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षकगण अफरोज बेगम, गोपीराम, राजेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, शंभू लाल, सोहन लाल, मधुबाला, फुला देवी, सुनीता, अल्पना शर्मा, मंजू, मीनू, रानू, हर्षिता पारीक, ज्योति आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व सभी विद्यार्थियों को अल्पाहार कराया गया। अंत में, मेंटर शिक्षक श्री भगवान सहाय ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की घोषणा करते हुए सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को धन्यवाद दिया।
मकराना न्यूज़: मार्बल सिटी से अवैध ब्लड सप्लाई का कारोबार, पुलिस ने किया खुलासा