Sunday, April 20, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान

कुचामन न्यूज़: मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: शहर में मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित 15वें प्रतिभा सम्मान समारोह ‘एजुकेशन अवॉर्ड – 2024’ का भव्य आयोजन किया गया।

- विज्ञापन -image description

इस अवसर पर राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार ने कहा कि “इल्म की शमा से ही मुस्तकबिल रोशन होता है, लिहाजा अपनी ताकत और दौलत तालीम हासिल करने में खर्च करें।” उन्होंने समाज को शिक्षा के महत्व को समझने और बच्चों को नैतिक व आधुनिक शिक्षा दिलाने की अपील की।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन की सारिका सिंह चौधरी बनी राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष

120 प्रतिभाओं का सम्मान

एजुकेशन अवॉर्ड 2024 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 120 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इनमें कक्षा 10 के 38, कक्षा 12 के 38, स्नातक एवं स्नातकोत्तर के 19, डिप्लोमा के 7, मेडिकल डिग्री के 4, खेल क्षेत्र के 5, राजकीय सेवा में 2 तथा विशेष सेवाओं हेतु 5 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

- Advertisement - Physics Wallah

13 टॉपर्स को सिल्वर मेडल

सोसायटी के सदर मोहम्मद शकील एवं सचिव अकीक अहमद उस्मानी ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली 13 प्रतिभाओं को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। इसके अलावा, विशेष रूप से कक्षा 10 की आलिया अली, कक्षा 12 कला की आलिया खान, विज्ञान की अफसीन खान, कॉमर्स के मोहम्मद आमीन, स्नातक कला की हीबा खान, विज्ञान की अजरा कुरेशी, BSc B.Ed की शाहिन, BSc नर्सिंग के मोहम्मद इरफान, B.Ed के लिए ताहिरा भाटी, MSc की रोजमीन टाक, ITI के अरबाज सोलंकी, GNM के मोहम्मद आबिद भाटी एवं BAMS की ईशरत भाटी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

डीडवाना-कुचामन को बजट में मिली कई सौगातें

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ – असगर अली

राजस्थान खो-खो फेडरेशन के सचिव डॉ. असगर अली ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवाओं, मेडिकल सेवाओं और सरकारी सेवाओं के साथ-साथ खेलों में भी करियर बनाया जा सकता है। उन्होंने संयमित और नियमित दिनचर्या के महत्व को भी समझाया।

बेटियों की शिक्षा में बढ़ती जागरूकता – एमडी चोपदार

एमडी चोपदार ने मुस्लिम समाज में शिक्षा को लेकर बढ़ती जागरूकता पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि बेटियों की तालीम में रुचि बढ़ना समाज के उज्ज्वल भविष्य की निशानी है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नैतिक व आधुनिक शिक्षा देने की अपील की।

राजस्थान बजट: डीडवाना कुचामन सहित 8 नए जिलों के लिए 1000 करोड़

मुख्य अतिथि एवं गणमान्य उपस्थित

कार्यक्रम में राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार मुख्य अतिथि रहे, जबकि नगर परिषद कुचामन के सभापति आसिफ खान, राजस्थान खो-खो फेडरेशन के सचिव डॉ. असगर अली, जिला शिशु कल्याण अधिकारी मोहम्मद इरफान, न्यायिक सेवा अधिकारी जुबेर भाटी, जिला हज कमेटी के संयोजक मईनुद्दीन अशरफी, असिस्टेंट प्रोफेसर इकबाल खान, मेडिकल कॉलेज चुरु के अनीस अली डीडवाना सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मंच पर उपस्थित रहे।

आयोजन समिति एवं सेवा प्रदाता

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष इमरान खान, सरवर तंवर, हबीब मौलानी, इकबाल खान, हारून मोलानी, नदीम कुरैशी, शबी मुश्ताक, तौसिफ कुरैशी, सरफराज तंवर, तारीफ पठान, सोहेल कुरैशी आदि का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन अजमत मौलानी एवं सरवर तंवर ने किया, जबकि शब्बीर अली ने साउंड सिस्टम की सेवा उपलब्ध करवाई।

कुचामन न्यूज़: अवैध मादक पदार्थ बेचने में संलिप्त होटल संचालक गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!