Thursday, March 20, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: महाराजा सूरजमल की जयंती पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

कुचामन न्यूज़: महाराजा सूरजमल की जयंती पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: शहर में डीडवाना रोड मेगा हाईवे बाईपास पर नगर परिषद द्वारा घोषित महाराजा सूरजमल सर्किल पर विश्व जाट महासभा और महाराजा सूरजमल समाजिक विकास संस्था के तत्वावधान में महाराजा सूरजमल की जयंती हर्ष के साथ धूमधाम से मनार्ई गई।

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: कल हेलिकॉप्टर से कुचामन आयेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

- विज्ञापन -image description
image description

इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों ने विश्व के सिरमौर, महायोद्धा, महाराजा सूरजमल की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया और उनके बताए हुए पथ मार्गों पर चलने का आह्वान किया। महाराजा सूरजमल हिन्दू धर्म रक्षक एवं महान योद्धा थे, इनसे समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर महाराजा सूरजमल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विश्व जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परसाराम बुगालिया और समाज सेवी चत्रभुज शर्मा ने महाराजा सूरजमल के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला वक्ताओं ने कहा कि महाराजा सूरजमल सही मायनों में सनातन धर्म के रक्षक थे।

- Advertisement - Physics Wallah

उन्होंने मुगलों के आतंक से महिलाओं की रक्षा की उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वे एक योद्धा ही नहीं बल्कि सभी जाति धर्म वालों को साथ लेकर चलने वाले महान शासक थे।

कुचामन में राजलिया और राणासर के पास से गुजरेगा थार एक्सप्रेस वे

इस मौके पर रिटायर्ड फौजी मूनाराम महला, युवानेता कमलकंत डोडवाडिया, मनीष नेहरा, मदन नेहरा, विकास जाजड़ा, महेंद्र रणवा, महेंद्र किरडोलिया, दिनेश भगत, दुर्गाराम रणवा, प्रवीण मावलिया, नरेश रणवा, राजस्थान डिफेंस एकेडमी के संचालक राकेश बोचलिया, सुरेन्द्र कुमार, सरदार, लादूराम डोडवाडिया, इम्दाद खा, मनोज भारद्वाज आदि ने महाराजा सूरजमल के चित्र पर माल्यार्पण किया।

कुचामन न्यूज़: किशनगढ़-कोटपूतली एक्सप्रेस वे मीठड़ी-लिचाना होकर कुचामन के पास से गुजरेगा

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!