
कुचामन न्यूज़: जिलिया के बाढ़पुरा गांव के ज्ञानाराम रणवा का आरडीसी में चयन होने के बाद पहली बार गांव आने पर ग्रामीणों ने इंडियन पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में गर्मजोशी से स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

ग्राम पंचायत जिलिया के मुख्य द्वार से डीजे के साथ पुष्प वर्षा करते हुए रणवा की सम्मान यात्रा निकाली गई। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर माला व साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात इंडियन विद्यालय के प्रांगण में सम्मान समारोह आयोजित किया।

मकराना न्यूज़: खून बेचने वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एनएसएस प्रभारी कुचामन महाविद्यालय रूपाराम भाटी थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच जिलिया गिरधारीराम बावरी कर रहे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूपाराम भाटी ने कहा कि डीडवाना कुचामन जिले का सौभाग्य हैं कि ज्ञानाराम रणवा जैसे विद्यार्थियों ने अपने गांव व जिले का नाम रोशन किया हैं।
कुचामन न्यूज़: लिचाना में संत लक्ष्मणदास की 152वीं जयंती पर भागवत कथा का आयोजन
क्योंकि 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर हुई परेड में प्रदेशभर में 10 बालक बालिकाओं का चयन हुआ हैं। जिसमे राजस्थान में ज्ञानाराम रणवा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। डीडवाना कुचामन जिले में पहली बार किसी पुरुष का चयन हुआ हैं। सम्मान समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
कुचामन न्यूज़: महावीर इंटरनेशनल द्वारा 27वां निःशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर
इस दौरान भाजपा नेता ज्ञानाराम रणवा चांदपुरा, रामा स्कूल निदेशक खेमाराम रणवा,इंडियन स्कूल निदेशक बुधाराम घोटिया, आयुर्वैदिक ओषधालय प्रभारी डॉ.हरिराम गोठवाल, राहुल जैन, हरदिनराम माली,नेमाराम किलका,हनुमान गुर्जर,अशोक कुमार शर्मा,मगनराम खटीक सहित कई मौजूद थे।